scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 Edge First Impression: 200MP कैमरे वाले सबसे पतले फोन में कितना दम है?

Samsung Galaxy S25 Edge First Impression: सैमसंग ने अपना मच-अवेटेड स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है. ये हैंडसेट ना सिर्फ दमदार फीचर्स के साथ आता है बल्कि इसके साथ आपको एक लाइटवेट और स्लिम फैक्टर भी मिलेगा. इसमें 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और दूसरे दमदार फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं ये फोन रियल लाइफ में कैसा लगता है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung ने आखिरकार स्मार्टफोन बाजार में अपना स्लिम फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन 200MP के रियर कैमरा और बड़ी स्क्रीन दोनों ही फीचर्स के साथ आता है. इस फोन को कंपनी ने Samsung Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के बीच प्लेस किया है. 

Advertisement

पहली नजर में लोगों के स्मार्टफोन पसंद आता है और उसकी वजह डिजाइन है. स्मार्टफोन लाइटवेट है और इसकी सबसे बड़ी खूबी भी यही है. सैमसंग ने इस फोन में लाइटवेट और स्लिम डिजाइन पर फोकस किया है. ये दोनों चीजें आपको बिना किसी महत्वपूर्ण कॉम्प्रोमाइज के मिलती हैं. 

फीचर हैवी है ये फोन

सैमसंग के इस हैंडसेट में आपको 200MP का रियर कैमरा और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है. दोनों ही ब्रांड के फ्लैगशिप फोन के प्रीमियम फीचर्स हैं. कंपनी ने Galaxy S25 Edge को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें S25+ वाली डिस्प्ले और Ultra वाला प्राइमरी कैमरा मिलता है. 

Samsung Galaxy S25 Edge

पहली नजर में ये फोन काफी ज्यादा प्रॉमिसिंग लगता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 6.7-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Ceramic 2 दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?

बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर

स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड One UI7 के साथ आता है. फोन में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. Galaxy S25 Edge में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Samsung Galaxy S25 Edge

Galaxy S25 Edge में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है. इसमें USB Type-C 3.2 दिया है. फोन में 3900mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी डिवाइस के हिसाब से छोटी लगती है, जिसकी वजह से बैटरी बैकअप कम हो सकता है. हालांकि, अभी बैटरी लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि बैटरी लाइफ सिर्फ साइज पर नहीं बल्कि कई दूसरे फैक्टर पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत

स्मार्टफोन 25W की वायर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. इसमें भी आपको टाइटैनियम फ्रेम मिलता है. कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है, जो एक स्लिम बॉडी में फिक्स किए गए हैं. पहली नजर में ये फोन लोगों को पसंद आता है और अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm की है और इसका वजन 163 ग्राम है. हालांकि, इसके लिए आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना होता है. 

Advertisement
Samsung Galaxy S25 Edge

बॉटम लाइन

Galaxy S25 Edge पहली नजर में सभी को इंप्रेस करता है. इसका डिजाइन और लाइट वेट लोगों को अच्छा लगता है. हालांकि, ये जिस कीमत पर आता है वो इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए रिजर्व कर देती है. फोन की बैटरी लाइफ और चार्जिंग एक चिंता का कारण हो सकती है, लेकिन अभी हमने इसे बहुत ज्यादा टेस्ट नहीं किया है. 

इसमें आपको 200MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो Samsung के फ्लैगशिप फोन Ultra में आता है. साथ ही ब्रांड ने प्रोसेसर में भी कोई कटौती नहीं की है, तो ये फोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन बन जाता है, जो फ्लैगशिप फीचर्स वाला एक लाइटवेट और स्लिम फोन चाहते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को ये फोन डिजाइन की वजह से प्रीमियम नहीं लगता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement