scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

2005 में लॉन्च हुई थी Maruti Swift, अब इस कार के नाम ये रिकॉर्ड

2005 में लॉन्च हुई थी Maruti Swift, अब इस कार के नाम ये रिकॉर्ड
  • 1/5
मारुति स्विफ्ट को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. देश भर में इस कार के दीवानों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया की इस कार ने अब बिक्री के मामले में 20 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है.
2005 में लॉन्च हुई थी Maruti Swift, अब इस कार के नाम ये रिकॉर्ड
  • 2/5
इस हैचबैक कार को मई 2005 में पेश किया गया था. इस वाहन ने पांच लाख का बिक्री आंकड़ा सितंबर 2010 में, 10 लाख का आंकड़ा सितंबर 2013 में, 15 लाख का मार्च 2016 में और 20 लाख का आंकड़ा इस साल नवंबर में हासिल किया.

2005 में लॉन्च हुई थी Maruti Swift, अब इस कार के नाम ये रिकॉर्ड
  • 3/5
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने एक बयान में कहा, 'स्विफ्ट की बिक्री का आंकड़ा 20 लाख लाख पहुंचना मील का पत्थर है. देश में बिकने वाली पांच प्रमुख कारों के ब्रांड में स्विफ्ट पिछले एक दशक से प्रमुख ब्रांड बनी हुई है.'
Advertisement
2005 में लॉन्च हुई थी Maruti Swift, अब इस कार के नाम ये रिकॉर्ड
  • 4/5
उन्होंने कहा कि गाड़ी के लिए इंतजार की अवधि कम करने के लिए उत्पादन बढ़ाया गया है. मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इस माडल का उत्पादन 45 प्रतिशत बढ़ाकर 1.39 लाख यूनिट किया है, इससे प्रतीक्षा अवधि कम हुई है.
2005 में लॉन्च हुई थी Maruti Swift, अब इस कार के नाम ये रिकॉर्ड
  • 5/5
इस मॉडल की बिक्री अप्रैल-अक्तूबर में 36 प्रतिशत बढ़ी जबकि बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 29 प्रतिशत रही. गौरतलब है कि पिछले महीने फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी की ओर से इस कार पर कई बड़ ऑफर्स दिए गए थे. इसके पेट्रोल वर्जन में 25,000 रुपये का डिस्काउंट और डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था.
Advertisement
Advertisement