scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश

स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 1/7
भारत आज 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग घरों हैं और आजादी का जश्न साथ मिलकर नहीं मना रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी डिजिटल जश्न मनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप स्टिकर्स की मदद ले सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पर्सनैलाइज्ड स्टिकर्स बना सकते हैं और सभी को भेज सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 2/7
ऐसे क्रिएट करें इंडिपेंडेंस डे वॉट्सऐप स्टिकर्स:

- गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से 'स्टिकर मेकर' ऐप डाउनलोड करें.

- अच्छे इंडिपेंडेंस डे विश वाले इमेजेज वेब से सर्च कर फोन में डाउनलोड करें.
स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 3/7
- ऐप ओपन करें और 'क्रिएट अ न्यू स्टीकर पैक' ऑप्शन पर टैप करें.

- अपने कस्टम स्टिकर पैक के लिए एक नाम लिखें.

- अब ऐड स्टिकर बटन पर टैप करें.
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 4/7
- अपनी गैलरी से डाउनलोड किए गए इमेजेज को सेलेक्ट करें और उन्हें कस्टमाइज करना शुरू करें.

- एक स्टिकर बनाने के बाद आप और भी स्टिकर्स बना सकते हैं. ध्यान रहे एक पैक में केवल 30 स्टिकर्स ऐड हो सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 5/7
- जब ये खत्म हो जाए इसके बाद 'पब्लिश स्टिकर पैक' बटन पर आप टैप कर दें.

- इसके बाद ये कस्टम स्टिकर पैक आपकी वॉट्सऐप स्टिकर लाइब्रेरी में दिखाई देने लगेंगे. यहां से आप सेलेक्ट कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 6/7
अगर आप पर्सनैलाइज्ड वॉट्सऐप स्टिकर्स नहीं क्रिएट करना चाहते तो आप बेहद आसानी से प्री-मेड स्टिकर पैक को डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऐसे डाउनलोड करें इंडिपेंडेंस डे वॉट्सऐप स्टिकर्स:

- उस वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट ओपन करें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.

- अब इसके बाद चैट बार के अंदर इमोदी आइकन पर टैप करें.

- इसके बाद स्टिकर आइकन पर जाएं और + आइकन पर टैप करें.
स्वतंत्रता दिवस: WhatsApp पर अपनों को ऐसे स्टिकर्स से करें विश
  • 7/7
- स्क्रोल कर लिस्ट के बॉटम में जाएं और 'गेट मोर स्टिकर्स' ऑप्शन पर टैप करें.

- ये आपके फोन का ऐप स्टोर ओपन कर देगा. यहां पहले से ही WAStickerApp सर्च किया गया मिलेगा. यहां आपको स्टिकर ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं.

- अपनी पसंद का स्टिकर पैक सर्च करें और डाउनलोड करें.

- चैट में वापस आएं और डाउनलोडेड स्टिकर्स को सेंड करें.
Advertisement
Advertisement