- स्क्रोल कर लिस्ट के बॉटम में जाएं और 'गेट मोर स्टिकर्स' ऑप्शन पर टैप करें.
- ये आपके फोन का ऐप स्टोर ओपन कर देगा. यहां पहले से ही WAStickerApp सर्च किया गया मिलेगा. यहां आपको स्टिकर ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं.
- अपनी पसंद का स्टिकर पैक सर्च करें और डाउनलोड करें.
- चैट में वापस आएं और डाउनलोडेड स्टिकर्स को सेंड करें.