चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में कल यानी 12 मई को नया स्मार्टफोन Vivo V19 लॉन्च कर रही है. इस स्मार्टफोन को 26 मार्च को लॉन्च होना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया.
लॉन्च के लिए कंपनी ने किसी तरह का फिजिकल इवेंट आयोजित नहीं किया है और लाइव स्ट्रीम की भी कोई जानकारी नहीं है. लॉन्च की जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर आ कर देख सकते हैं.
Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर पर चलेगा.
Vivo V19 में Android 10 बेस्ड Funtouch OS 10 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें 8GB रैम दिया गया है.
गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.
Vivo V19 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. इस फोन में डुअल पंच डिस्प्ले दिया गया है. इसके दो वेरिएंट्स होंगे - 128GB और 256GB स्टोरेज शामिल हैं.