scorecardresearch
 

Amazon फ्रीडम सेल: अब तक की सबसे सस्ती कीमत में बिक रहा है iPhone XR

Amazon Freedom Sale 2019 के दौरान ऐपल iPhone XR को अब तक की सबसे कम कीमत में सेल किया जा रहा है.

Advertisement
X
iPhone XR
iPhone XR

Amazon फ्रीडम सेल 2019 की शुरुआत हो गई है. इस एनुअल सेल इवेंट में ऐमेजॉन इंडिया की तरफ से कई आकर्षक डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. यहां स्मार्टफोन समेत कई और प्रोडक्ट्स पर ग्राहक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इन सबमें से सबसे बेहतरीन ऑफर यहां Apple iPhone XR पर दिया जा रहा है.

फ्रीडम सेल की शुरुआत से पहले ऐमेजॉन इंडिया ने जानकारी दी थी कि कंपनी iPhone XR को अपकमिंग सेल में सबसे कम कीतम में सेल करेगी. आपको बता दें ऑनगोइंग सेल में ऐपल iPhone XR के 64GB वेरिएंट को 51,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. लॉन्च के वक्त इस वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये रखी गई थी और सेल से पहले इसकी बिक्री 59,900 रुपये में ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर हो रही थी.

Advertisement

इसी तरह iPhone XR के 128GB वेरिएंट को ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर फ्रीडम सेल के दौरान 56,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 81,900 रुपये रखी गई थी. इस कीमत के लिहाज से 128GB वेरिएंट को 24,901 रुपये की कटौती के साथ सेल किया जा रहा है. फ्रीडम सेल से पहले इस वेरिएंट को ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर 64,900 रुपये में सेल किया जा रहा था.

iPhone XR पर फ्लैट डिस्काउंट दिए जाने के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर SBI क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यानी जो ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से 64GB वेरिएंट खरीदेंगे उन्हें ये स्मार्टफोन 46,800 रुपये में मिलेगा. वहीं 128GB वेरिएंट को SBI क्रेडिट कार्ड के साथ महज 51,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन सबके अलावा ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर नए iPhone XR पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,050 रुपये तक की भी छूट दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement