scorecardresearch
 

Amazon फ्रीडम सेल 8 अगस्त से, इतने सारे स्मार्टफोन्स पर होंगे ऑफर

Amazon द्वारा 8 अगस्त से फ्रीडम सेल का आयोजन किया जा रहा है. इस सेल के दौरान ग्राहक ढेरों स्मार्टफोन्स पर ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

Advertisement
X
Galaxy M40
Galaxy M40

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को खास बनाते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन इंडिया द्वारा अगले हफ्ते फ्रीडम सेल का आयोजन किया जा रहा है. ऐमेजॉन फ्रीडम सेल की शुरुआत 8 अगस्त से होगी और ये सेल 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे, इनमें स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. सेल के दौरान ग्राहक शाओमी, वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

फ्रीडम सेल के लिए कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. ऐसे में अगर आपके पास यदि SBI क्रेडिट कार्ड है तो आप ऑफर का लाभ ले सकेंगे. सेल के दौरान ऐमेजॉन द्वारा फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और कई लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फिलहाल सेल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स कंपनी ने कुछ डील्स की जानकारी दी है.

Advertisement

Amazon द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, OnePlus 7, सैमसंग Galaxy M40 और Oppo K3 जैसे हाल ही में लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि 1 अगस्त को लॉन्च किए जाने वाले Huawei Y9 पर फ्रीडल सेल के दौरान कुछ लॉन्च ऑफर्स दिए जाएंगे.

Amazon ने ये भी जानकारी दी है कि कुछ बेस्ट सेलिंग बजट स्मार्टफोन्स पर भी सेल के दौरान डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. फिलहाल ई-कॉमर्स दिग्गज ने स्मार्टफोन्स पर दिए जाने वाले डिस्काउंट की जानकारी नहीं दी है. लेकिन इन स्मार्टफोन्स का नाम जरूर कंपनी ने बताया है. जिन बेस्ट सेलिंग बजट स्मार्टफोन्स पर ऐमेजॉन सेल के दौरान डिस्काउट दिए जाएंगे, उनमें Galaxy M20, Mi A2, Redmi 6A, LG W30, Samsung Galaxy M10, Honor 10 Lite और Redmi Y2 शामिल हैं.

ई-कॉमर्स कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि Galaxy M30, Redmi Y3, Oppo A7,सैमसंग Galaxy S10, Redmi 7, Honor 8X, Nokia 6.1 Plus और Realme U जैसे स्मार्टफोन्स को भी कंपनी कम कीमत में सेल करेगी. इसके अलावा जिस स्मार्टफोन की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती की जाएगी, उसमें Huawei P30 Lite शामिल है. सेल के दौरान Oppo Reno, Vivo V15, Samsung Galaxy Note 9, V15 Pro और Oppo F11 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement