scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

OnePlus Nord CE 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर आया टीजर

Summer Launch Event
  • 1/6

OnePlus Nord CE 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस नए फोन को भारत में समर लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. फिलहाल कंपनी ने इस इवेंट के लिए डेट का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि ये इवेंट अगले महीने रखा जा सकता है. साथ ही इस इवेंट में OnePlus TV U1S LED TV मॉडल्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.

Summer Launch Event
  • 2/6

OnePlus इंडिया ने ट्वीट कर समर लॉन्च इवेंट को लेकर जानकारी दी है. कंपनी ने लिखा है कि इसका आयोजन जल्द किया जाएगा. साथ ही ट्वीट में कंपनी ने इवेंट Amazon लैंडिंग पेज का लिंक भी दिया है. इस टीजर पर भी केवल समर लॉन्च इवेंट कमिंग सून ही लिखा गया है. यहां लॉन्च होने वाले किसी भी प्रोडक्ट को लेकर जानकारी नहीं दी  गई है. हालांकि, Notify Me बटन दिया गया है.

OnePlus Nord N10 5G
  • 3/6

जैसे ही आप Notify Me बटन पर क्लिक करने के बाद अपने मार्केटिंग सब्सक्रिप्शन्स को चेक करेंगे. यहां आपको OnePlus Nord CE 5G लिखा दिखा जाएगा. इससे साफ होता है कि अपकमिंग इवेंट के दौरान इसी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

 

Advertisement
OnePlus Nord N10 5G
  • 4/6

माना जा रहा है कि ये अपकमिंग फोन OnePlus Nord N10 5G का अपग्रेड होगा, जिसे यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन सेम होगा. साथ ही इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, USB टाइप-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

OnePlus Nord N10 5G
  • 5/6

एक हालिया रिपोर्ट में ये कहा गया था कि कंपनी OnePlus Nord सीरीज के तहत दो फोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है और ये फोन्स OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord 2 होंगे. इनमें से एक फोन को 10 जून और एक को 25 जून को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने Nord CE 5G को समर इवेंट के लिए कंफर्म कर दिया है. ऐसे में संभव है कि ये इवेंट 10 जून को आयोजित किया जाए और Nord 2 को 25 जून को लॉन्च किया जाए. लेकिन, संभव ये भी है कि एक ही दिन के इवेंट में दोनों फोन्स को लॉन्च कर दिया जाए.

OnePlus Nord N10 5G
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें इस अपकमिंग इवेंट में OnePlus TV U1S LED TV सीरीज को भी लॉन्च किया जा सकता है. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के तहत 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है और इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट दिया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement