क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच सेमीफाइनल चरण शुरू होने के साथ बढ़ता जा रहा है लेकिन इसी के साथ नए-नए विवाद भी सामने आ रहे हैं. भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 397 रन बनाकर न्यूजीलैंड की टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 327 रन ही बना पाई. भारत की शानदार जीत में विराट कोहली के 117 रनों और मोहम्मद शमी के 7 विकेटों ने बेहद अहम भूमिका निभाई. भारत का टॉस जीतना भी उसके पक्ष में रहा और भारत अब फाइनल में पहुंच चुका है. लेकिन भारत की ये उपलब्धि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त को रास नहीं आ रही है. उन्होंने भारत पर टॉस फिक्सिंग का आरोप लगा दिया है.
सिकंदर बख्त ने कहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉस करते वक्त सिक्का इतना दूर उछालते हैं कि विरोधी टीम देख ही नहीं पाती.
सिकंदर बख्त ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में कहा, 'क्या मैं एक कॉन्स्पिरेसी थ्योरी बता सकता हूं? जब रोहित शर्मा टॉस के समय सिक्का उछालते हैं तो दूर फेंकते हैं और दूसरी टीम का कप्तान कभी जाकर नहीं देखता कि टॉस ठीक बताया गया है या नहीं.'
बेबुनियाद थ्योरी देकर अपने ही देश में घिरे बख्त
बख्त की इस कॉन्सपिरेसी थ्योरी पर पाकिस्तान के ही कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें निशाने पर ले रहे हैं. वसीम अकरम और शोएब मलिक ने हैरानी जताते हुए कहा है कि बख्त इस तरह के बेबुनियाद कॉन्सपिरेसी थ्योरी कैसे दे सकते हैं.
वसीम अकरम ने एक फैन के सवाल पर कहा, 'यह कौन तय करता है कि सिक्का कहां गिरना चाहिए? यह सिर्फ स्पॉन्सरशिप के लिए है. मुझे उनके बयान से शर्मिंदगी महसूस हो रही है.'
अकरम ने आगे कहा, 'यह तो एक ऐसा बयान है जिसपर मैं कोई टिप्पणी भी नहीं करना चाहता.'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने कहा, 'इस पर तो चर्चा ही नहीं होनी चाहिए.'
'बिना बात हंगामा खड़ा कर रहे बख्त'
मोइन खान जो पाकिस्तानी टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज रह चुके हैं, उन्होंने बख्त के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वो बिना बात के हंगामा खड़ा कर रहे हैं. खान ने कहा, 'वो गलत हैं... वो बस हंगामा खड़ा करना चाहते हैं. हर कप्तान का टॉस करने का अपना एक अलग तरीका होता है.'
विवादों से परे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो, भारत न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गया है. फाइनल में पहुंचने के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच चल रहा है. जो टीम जीतेगी, 19 नवंबर रविवार को उसका मुकाबला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से होगा.