डिविलियर्स ने आईपीएल-11 का सबसे लंबा छक्का लगाया, जिसके बाद गेंद सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर गिरी. दरअसल, पारी का 10वां ओवर राहुल तेवतिया ने डाला. उनकी उस ओवर की तीसरी गेंद पर डिविलियर्स ने डीप मिडविकेट की ओर पुल शॉट खेला. गेंद स्टेडियम की छत से टकराकर मैदान में आकर गिरी, जिसकी वजह से मैच दोबारा शुरू हो सका...