शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत से, जबकि महिला वर्ग में नाओमी ओसाका ने युवा खिलाड़ी की चुनौती से उबरते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. जोकोविच ने जर्मनी के 28वें वरीय जान-लेनार्ड स्ट्रफ को एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3 6-3 6-1 से शिकस्त दी. स्ट्रफ केवल चार ब्रेक प्वाइंट हासिल कर सके और इन्हें भी अंक में तब्दील नहीं कर पाए.
जोकोविच ने अपने अंतिम 29 मैच जीते हैं और इस सत्र में उनका स्कोर 26-0 है. अब वह रविवार को 20वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा से भिड़ेंगे. जोकोविच न्यूयॉर्क में चौथा और कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं. उनसे ज्यादा केवल रोजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (19) ने ही ग्रैंड स्लैम ट्रॉफियां हासिल की हैं.
Undefeated in 2020.
— US Open Tennis (@usopen) September 5, 2020
Novak Djokovic is just built different. pic.twitter.com/sSG8jSJg1D
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका को तीसरे दौर के मैच में 18 साल की मार्टा कोस्तयुक ने चुनौती पेश की जो अपना दूसरा ही मेजर टूर्नामेंट खेल रही हैं. ओसाका ने फ्लशिंग मिडोज में अंतिम पांच गेम अपने नाम करते हुए कोस्तयुक को 6-3 6-7 6-2 से शिकस्त दी.
दूसरा सेट गंवाने के बाद ओसाका खुद पर नाराजगी दिखा रही थीं और उनका यह गुस्सा रैकेट पर दिखाई दिया.
ओसाका ने कोर्ट पर मैच के बाद कहा, ‘जब मैं खेल रही थी तो मैं खुद को कोस रही थी. आप नहीं जानना चाहेंगे कि मैं क्या कह रही थी.’
रैकेट पर गुस्सा दिखाने के बाद चेंजओवर में वह अपने सिर पर सफेद तौलिया रखकर बैंठी. उन्होंने कहा, ‘जब मैं बहुत गुस्से में और हताश होती हैं तो ऐसा करती हूं.’
Test: passed@naomiosaka holds off Kostyuk and is on to Round 4 👊 pic.twitter.com/OlCZvDprB7
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2020
कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने बाद टेनिस बहाल होने के बाद उनका जीत का रिकॉर्ड 7-0 रहा है
वहीं एक अन्य अमेरिकी ओपन चैम्पियन एंजेलिक कर्बर भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहीं, उन्होंने 20 साल की अमेरिकी एन लि को 6-3 6-4 से मात दी और अब उनका सामना एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी जेनिफर ब्राडी से होगा. 28वीं वरीय ब्राडी ने कैरोलिन गार्सिया पर 6-3 6-3 से जीत हासिल की जिन्होंने शीर्ष वरीय कैरोलिन प्लिस्कोवा को हराकर उलटफेर किया था.
ओसाका अगले दौर में एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट से भिड़ेगी. 14वीं वरीय कोंटावेट ने 24 नंबर की खिलाड़ी मैग्डा लिनेट को मात दी.
दिन के अंतिम महिला मैच में दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेट्रा क्विटोवा ने 63वीं रैंकिंग की अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 6-4 6-3 से हराया और अब उनका सामना एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी शेल्बी रोजर्स से होगा.