पाकिस्तान की सलामी जोड़ी हर बार की तरह इस बार भी जिम्मेदारी के साथ उतरी और खेली भी. 10 ओवर मे रिजवान और बाबर आजम ने 71 रन जोड़ दिए. आखिरकार बाबर आजम, एडम जांपा की फिरकी में फंसकर डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे. सलाम जोड़ी बेशक टूट गई लेकिन फखर जमान के साथ मिलकर रिजवान ने रनों की रफ्तार नहीं टूटने दी. रिजवान अपनी जिम्मेदारी बल्ले से बखूबी निभा गए। उनकी हाफ सेंचुरी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को हौसला देने वाला स्कोर बनाने में अहम किरदार निभाया. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की ये मैच जीतने की लेकिन कुछ गलतियों ने सारा मामला ही बिगाड़ दिया. देखें कौन बनेगा चैंपियन.