टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का बयान आया है. वेंगसरकर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में खराब फॉर्म से जूझती भारतीय टीम को उन्होंने इस तरह कभी नहीं देखा. उन्होंने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश से बार-बार बाहर रखने की जांच की भी मांग की.
वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड के हाथों भारत की 8 विकेट से करारी हार बाद कहा, ‘टीम बिल्कुल फॉर्म में नहीं थी और खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे. पता नहीं बायो-बबल की थकान थी या कुछ और मैंने लंबे समय से खिलाड़ियों के ऐसे हाव भाव नहीं देखे.’
उन्होंने कहा ,‘यह बहुत खराब प्रदर्शन था. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. इस प्रारूप में पहली ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’ पहले दो मैचों में भारत ने दो स्पिनरों के रूप में वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को शामिल करके अश्विन को बाहर रखा.
वेंगसरकर ने कहा, ‘अश्विन को बार-बार बाहर क्यों किया जा रहा है. यह जांच का विषय है. वह हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके है. वह सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उन्हें ही नहीं चुना जा रहा.’
उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला. उन्हें चुना ही क्यों गया फिर. यह मेरे लिए रहस्य है.’