T20 WC, IND Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में भारत की हुई लगातार दो हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. टर्बनेटर के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार का कारण बताया है. हरभजन सिंह का कहना है कि टीम इंडिया ने अपनी पूरी पारी में कुल 54 गेंदें डॉट खेलीं, जो हार का मुख्य कारण बनी.
यानी करीब 9 ओवर भारत ने मेडन ही खेल दिए, ऐसे में टी20 विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में 9 ओवरों का खाली जाना बहुत बड़ी बात है. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के अहम मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकटों से हरा दिया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि भारतीय टीम ने कुल 54 गेंदें डॉट खेलीं, यदि इन गेंदों पर सिर्फ सिंगल्स भी बनते तो स्कोर कुछ और ही होता.
Not the result we wanted, but we will look to bounce back in the matches ahead. #TeamIndia #T20WorldCup #INDvNZ pic.twitter.com/A61JjoITe1
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के बॉलर्स की तारीफ की, उन्होंने कहा कि भारत के बल्लेबाजों को स्पिनर्स को खेलने में दिक्कत हुई. इसी वजह से भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बढ़ता चला गया.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह दबाव का ही कारण था कि विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ भी लेग स्पिनर को मिड विकेट पर वैसा ख़राब शॉट खेल कर आउट हुए जो वो अमूमन तौर पर नहीं करते हैं. ऐसी गलतियां दबाव में होती हैं जहां बल्लेबाज़ अपनी खूबियों के विपरीत शॉट खेल जाते हैं.
बात करें मैच कि तो न्यूज़ीलैंड की सधी हुई और अनुशासित गेंदबाज़ी के सामने भारत की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही. भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए, ईश सोढ़ी ने भी 17 रन देकर 2 विकेट लिए.
जवाब में उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम से डैरेल मिशैल ने 49 रनों की अहम पारी खेली. वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेल विश्वकप में अपनी टीम की वापसी करवाई.