scorecardresearch
 

T20 WC: क्विंटन डी कॉक की टीम में वापसी, BLM के सपोर्ट में घुटने पर बैठे, पिछले मैच में हुआ था बवाल

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ ब्लैक लाइफ मैटर के समर्थन में घुटना टेका है. पिछले मैच में उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया था, इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.

Advertisement
X
quinton de kock
quinton de kock
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक की वापसी
  • श्रीलंका के खिलाफ BLM के लिए घुटना टेका

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की वापसी हुई है. पिछले मैच में ब्लैक लाइफ मैटर (BLM) के मसले पर क्विंटन ने घुटने पर बैठने से इनकार किया था. लेकिन इस मैच में वापसी के साथ उन्होंने घुटने पर बैठकर BLM का सपोर्ट किया. 

श्रीलंका के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले फील्डिंग कर रही है. क्विंटन डी कॉक फिर टीम का हिस्सा हैं, जब मैच शुरू हुआ तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर BLM के सपोर्ट में घुटने टेके थे. इसी दौरान क्विंटन डी कॉक ने भी स्टम्प के पीछे एक घुटने पर बैठकर इस मिशन का समर्थन किया.

पिछले मैच में टीम में नहीं मिली थी जगह

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने जब अपना पिछला मुकाबला खेला था, तब क्विंटन डी कॉक ने इसका सपोर्ट करने से इनकार किया था. इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी, इसपर काफी बवाल हुआ था और साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से बयान जारी किया गया था. 

हालांकि, बाद में क्विंटन डी कॉक ने माफी मांग ली थी और कहा था कि वह रेसिस्ट नहीं हैं, ना ही वह अपने साथी खिलाड़ियों को नीचा दिखाना चाहते थे. क्विंटन ने इस विवाद को खत्म कर कहा था कि वह आने वाले मैच में घुटने पर बैठने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

अमेरिका में साल 2020 में ब्लैक लाइफ मैटर की शुरुआत हुई थी. उसी के बाद से दुनियाभर में इसका समर्थन किया गया था. टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत से ही हर मैच से पहले इस तरह खिलाड़ी घुटने पर बैठकर BLM का सपोर्ट कर रहे हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement