भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गुरुवार को कोरिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. साइना ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की किम गा उन को मात दी.
वर्ल्ड नबर-10 साइना ने 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-78 किम को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई. पहले गेम में साइना ने आसानी से किम पर अपना दबदबा बनाते हुए 16-13 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी ने अंक बटोरते हुए भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना स्कोर 18-20 कर लिया था.
Good 2 nd round victory against Kim Ga Eun of korea 21-18 ...21-18 #koreaopensuper500 2018 👍 pic.twitter.com/MBngWZlbpw
— Saina Nehwal (@NSaina) September 27, 2018
इस दिग्गज शटलर से शादी करेंगी साइना नेहवाल, बनेगी जोड़ी नंबर-1
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने गेम प्वाइंट हासिल करते हुए पहला गेम किम के खिलाफ 21-18 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में किम ने खेल में अपनी वापसी की और साइना को 9-5 से पीछे किया, लेकिन हार न मानते हुए भारतीय खिलाड़ी ने 13-13 से स्कोर बराबर कर लिया.
स्कोर बराबर होने के बाद साइना ने खेल में वापसी की ओर किम को पछाड़ते हुए दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम करने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा या हांगकांग की यिप पुई यिन में से किसी एक खिलाड़ी से होगा.