ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उनके शिष्य ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को हमेशा के लिए चुप करा दिया.
पंत की 138 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद साहसिक पारी के दम पर भारतीय टीम ने मैच के पांचवें दिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
सिन्हा ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने (पंत) इस पारी से अपने आलोचकों को हमेशा के लिए चुप करा दिया. यह एक खिलाड़ी को मौका देने के बाद उस पर भरोसा जताने का असर है.’
Rishabh Pant in this series:
— ICC (@ICC) January 19, 2021
🔸274 runs
🔸68.5 average
🔸69.8 strike-rate
🔸2 half-centuries
India's match-winner 💪#AUSvIND pic.twitter.com/WgGwuytEnp
उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उनकी विकेट कीपिंग में सुधार होगा. एक बार जब आप टीम में अपनी जगह को लेकर आश्वस्त हो जाते हैं और हर कोई कहता है कि आप अच्छे हैं, तो बाकी सब अपने आप ठीक होने लगता है. यह आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है.’
बल्लेबाजी के दौरान खराब शॉट चयन और विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन के कारण पंत को अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से पंत सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों (वनडे और टी20) के साथ एडिलेड टेस्ट की अंतिम 11 में जगह बनाने में सफल नहीं हुए. एडिलेड के बाद वह तीनों टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे.
सिन्हा ने कहा कि पंत के पास अब यह साबित करने का मौका है कि वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘उनकी मदद के लिए केवल एक व्यक्ति था- जो वह खुद थे. चुनौती का सामना करना उसकी खूबी है. इस सफलता का श्रेय सिर्फ उन्हें ही जाता है.’
इस 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इससे पहले सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवें दिन 97 रनों की पारी खेल कर भारत को मैच जीतने की स्थिति में ला दिया.
The winning moment 🙌#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/skaJTXB055
— ICC (@ICC) January 19, 2021
सिन्हा ने कहा, ‘बहुत सारी चीजों के बाद भी वह अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर रहे थे. वह 2020 में तीनों प्रारूपों में अपने करियर के सबसे निचले स्तर से गुजर रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘वह पहले टी20 और वनडे से बाहर हुए और फिर टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की नहीं थी. ऐसे स्थिति में आप अच्छा कर के अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं.’