scorecardresearch
 

महान फुटबॉलर स्टेफानो दिल के दौरे के बाद कोमा में

रियल मैड्रिड के महान फुटबॉलर एलफ्रेडो डि स्टेफानो दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में कोमा में चले गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
Alfredo Di Stefano
Alfredo Di Stefano

रियल मैड्रिड के महान फुटबॉलर एलफ्रेडो डि स्टेफानो दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में कोमा में चले गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

जब 88 वर्षीय डि स्टेफानो शनिवार को सेंट्रल मैड्रिड में अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे तो उनके दिल की धड़कन बंद हो गई जिसके बाद इमरजेंसी सर्विस के बचावकर्मी करीब 20 मिनट तक उन्हें दिल के दौरे से बाहर लाने के लिये जूझते रहे.

मैड्रिड आपात सेवा के एक सूत्र ने कहा, उन्हें दिल का दौरा पड़ा. आपात सेवा ने उन्हें इससे बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की और 18 मिनट बाद हम उन्हें दौरे से बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. जहां वह कोमा में चले गए.

Advertisement
Advertisement