रियल मैड्रिड के महान फुटबॉलर एलफ्रेडो डि स्टेफानो दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में कोमा में चले गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
जब 88 वर्षीय डि स्टेफानो शनिवार को सेंट्रल मैड्रिड में अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे तो उनके दिल की धड़कन बंद हो गई जिसके बाद इमरजेंसी सर्विस के बचावकर्मी करीब 20 मिनट तक उन्हें दिल के दौरे से बाहर लाने के लिये जूझते रहे.
मैड्रिड आपात सेवा के एक सूत्र ने कहा, उन्हें दिल का दौरा पड़ा. आपात सेवा ने उन्हें इससे बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की और 18 मिनट बाद हम उन्हें दौरे से बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. जहां वह कोमा में चले गए.