scorecardresearch
 

FIFA: विपक्षी को दांत काटने वाले फुटबॉलर लुइस सुआरेज पर 9 मैच का बैन, उरुग्वे को बड़ा झटका

उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज पर फीफा ने 9 मैच और 4 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सुआरेज ने वर्ल्ड कप ग्रुप-डी में इटली के खिलाफ मैच के दौरान अपने विपक्षी जॉर्जियो चिलिनी के कंधे पर दांतों से काट लिया था. सुआरेज पर लगा बैन फुटबॉल के हर प्रारूप पर लागू रहेगा.

Advertisement
X
Luis Suarez biting
Luis Suarez biting

उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज पर फीफा ने 9 मैच और 4 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सुआरेज ने इटली के खिलाफ मैच के दौरान अपने विपक्षी जॉर्जियो चिलिनी के कंधे पर दांतों से काट लिया था. सुआरेज पर लगा बैन फुटबॉल के हर प्रारूप पर लागू रहेगा. उरुग्वे टॉप-16 में जगह बना चुका है, लेकिन बैन के चलते सुआरेज अब वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल की तरफ से खेलने वाले 27 वर्षीय फॉरवर्ड सुआरेज 2011 से ही गलत कारणों से सुखिर्यों में रहे हैं. सुआरेज की ओर से दांत काटने की यह पहली घटना नहीं है. इंग्लिश प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में चेल्सी के ब्रानिस्लाव इवानोविच को भी उन्होंने दांत काट लिया था, जिसके चलते उन्हें 10 मैच का बैन झेलना पड़ा था. इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के पैट्रिस एवरा पर नस्लवादी टिप्पणी के चलते भी उन्हें आठ मैचों का निलंबन झेलना पड़ा था.

इससे पहले, इटली के डिफेंडर जार्जियो चिलिनी ने सुआरेज पर मैच के दौरान दांत से काटने का आरोप लगाया था, जिसे फीफा ने सही पाया. चिलिनी ने मैच के बाद इटली के टीवी स्टेशन ‘राइ’ से कहा, 'उसने मुझे काटा था, यह साफ था, मेरे कंधे पर अभी निशान हैं.' उन्होंने कहा कि रैफरी को अपनी सीटी बजानी चाहिए थी और उसे रेड कार्ड दिखाना चाहिए था. इसलिए भी क्योंकि वह बहाना बना रहा था. इटली की टीम उरुग्वे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement