scorecardresearch
 

ओवल टेस्ट में पारी और 244 रन से हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 3-1 से जीती सीरीज

ओवल टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम पारी और 244 रन से हार गई है. ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड की टीम ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया 30वें ओवर में महज 94 रन पर ही ढेर हो गई.

Advertisement
X
भारतीय टीम को ऑल आउट करने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के ख‍िलाड़ी
भारतीय टीम को ऑल आउट करने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के ख‍िलाड़ी

ओवल टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम पारी और 244 रन से हार गई है. ओवल टेस्ट में जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. दूसरी पारी में रविवार को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और टीम इंडिया 29.2 ओवर में 94 रन स्कोर पर ही ढेर हो गई. यह विडम्बना ही है कि भारतीय टीम दो टेस्ट मैच ढाई-ढाई दिन में ही गंवा बैठी. इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 'मैन ऑफ द सीरीज' के ख‍िताब से नवाजा गया. भुवनेश्वर कुमार भारत के 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे.

इससे पहले, पहाड़ जैसे स्कोर के सामने भारत ने अपने ओपनर सस्ते में गंवा दिए. बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. खेल फिर से शुरू हुआ तो पुजारा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और महज 11 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कोहली ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 4 के स्कोर पर जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए. अश्विन 7, भुवनेश्वर 4, वरुण 1 और इशांत शर्मा 2 के निजी स्कोर पर आउट हुए. स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 25) दूसरी पारी में भारत के टॉप स्कोरर रहे. (इस तरह रन आउट हुए गौतम गंभीर)

सस्ते में आउट हुए ओपनर
दूसरी पारी का खेल शुरू होते ही भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए. मुरली विजय महज 2 के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटे, वहीं गौतम गंभीर 3 के स्कोर पर रन आउट हो गए. जिस वक्त गंभीर आउट हुए, उस वक्त भारत का स्कोर महज 9 रन था. गंभीर के आउट होते ही बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते अंपायरों ने जल्दी लंच का फैसला किया, तब चेतेश्वर पुजारा बिना रन बनाए खेल रहे थे और भारत 329 रन से पीछे था. (मुरली विजय का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जेम्स एंडरसन)

Advertisement

338 रनों की विशाल बढ़त
तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड टीम ने भारत पर 338 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली. भारत ने पहली पारी में केवल 148 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन के पहले सत्र से पहले 486 रन बनाए. जोए रूट 149 रन बनाकर नाबाद लौटे. टेस्ट मैचों में यह उनका पांचवा शतक है. रूट ने 165 गेंदों की पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया.

देखें मैच का स्कोरकार्ड...

दूसरे दिन के सात विकेट पर 385 रनों से आगे खेलने उतरे इंग्लैंड की टीम के पुछल्ले बल्लेबाज ने भी भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. क्रिस जॉर्डन ने 20 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने तेजतर्रार 37 रन बनाए. ब्रॉड ने 21 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

रूट ने जॉर्डन के साथ आठवें विकेट के लिए 82 रन जबकि ब्रॉड के साथ नौवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने चार, आर अश्विन ने तीन जबकि वरुण एरॉन ने दो विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement