scorecardresearch
 

बास्केटबॉल एशियाई चैम्पियनशिप में भारत जीता

भारत ने 2015 फीबा पुरुष एशियाई चैम्पियनशिप के अपने पहले दौर के मुकाबले में मलेशिया को हरा दिया. भारतीय टीम ने चांगसा में जारी चैम्पियनशिप के पहले चरण के ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में मलेशिया को 102-73 के अंतर से हराया.

Advertisement
X

भारत ने 2015 फीबा पुरुष एशियाई चैम्पियनशिप के अपने पहले दौर के मुकाबले में मलेशिया को हरा दिया. भारतीय टीम ने चांगसा में जारी चैम्पियनशिप के पहले चरण के ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में मलेशिया को 102-73 के अंतर से हराया.

ग्रुप-ए में ही ईरान ने जापान को 86-48 से हराया. दूसरी ओर, ग्रुप-बी में हांगकांग ने कुवैत को 87-50 से जबकि फिलीस्तीन ने फिलिपींस को 75-73 से मात दी.

ग्रुप-सी में दक्षिण कोरिया ने जार्डन को 87-60 से और चीन ने सिंगापुर को 91-42 से हराया. ग्रुप-डी में लेबनान ने चीनी ताइपे को 92-87 से और कतर ने कजाकिस्तान को 79-75 से पराजित किया.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement