आधी रात से जीएसटी लागू होने के बाद बाजार पूरी तरह से बदल जाएगा. जिसका असर रोजमर्रा की चीजों के साथ-साथ असर खेल से जुड़े सामानों पर भी दिखेगा. पहले की तुलना में खेलों के सामान महंगे होंगे और इसका ज्यादा असर आर्थिक रूप से कमजोर युवा खिलाड़ियों पर दिखेगा. आइए जानते हैं उन खेलों के बारे में जिनपर जीएसटी का क्या प्रभाव पड़ेगा. खासकर वैसे खेलों जिनमें शामिल होकर गरीबों परिवार के युवा अपना भविष्य तलाशते हैं.
इन स्पोर्ट्स गुड्स पर पड़ेगा प्रभाव
जीएसटी के आने से एथलेटिक्स और एक्सरसाइज से जुड़ी ज्यादातर चीजें महंगी होंगी. इनमें शामिल हैं हाई जंप पोल, शॉर्ट पुट, जैवलिन, बॉक्सिंग ग्लव्स और जिम के सामान. ये सारे 28 फीसदी के स्लैब में आएंगे. इसके अलावा स्पोर्ट्स शूज भी महंगे होंगे. एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और जिम्नास्टिक जैसे खेलों में ज्यादातर गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी होते हैं. खिलाड़ियों से जुड़े सामानों को विलासिता से नहीं जोड़ा जा सकता. इसके बावजूद इन्हें महंगे टैक्स की श्रेणी में लाया गया है.
क्या होगा खिलाड़ियों का?
पीएम मोदी लगातार खेलों को बढ़ावा देने की बात करते रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके खेलों से जुड़े सामनों को कल स्लैब में लाया जा सकता था. जीएसटी आने वाले दिनों में क्या रंग दिखाएगी. यह देखना बेहद दिलचस्प होगा. लेकिन खिलाड़ी और खेलों का सामान बनाने वाली कंपनियां इससे निराश जरूर हैं.