scorecardresearch
 

पेटा से जुड़े भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा

क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा भी चिडि़याघरों में जानवरों के प्रति क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने के लिये आज पेटा (पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स) से जुड़ने वाली हस्तियों में शामिल हो गए.

Advertisement
X

क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा भी चिडि़याघरों में जानवरों के प्रति क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने के लिये आज पेटा (पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स) से जुड़ने वाली हस्तियों में शामिल हो गए.

बाएं हाथ का यह स्पिनर यहां एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं पिंजड़े में बंद हुआ. उनके हाथ में तख्ती थी, जिस पर लिखा था, उनकी स्थिति से खुद को जोड़ने का प्रयास करो, चिडि़याघरों को ना कहो.

पेटा के बयान में ओझा ने कहा कि कुछ समय के लिये छोटे से पिंजड़े में बंद होने के विचार से ही मेरा सिर चकराने लगा.

उन जानवरों के बारे में सोचिये जो ताउम्र पिंजड़े में बंद रहते हैं. जानवर पिंजड़ों में बंद रहने के लिये नहीं बने हैं. उन्हें भी हमारी तरह स्वतंत्र रहने का अधिकार है.

Advertisement
Advertisement