scorecardresearch
 

सचिन की टिप्स ने सुधारी गेंदबाजी: प्रज्ञान ओझा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के नये स्पिन नायक प्रज्ञान ओझा ने खुलासा किया कि उन्‍हें सचिन तेंदुलकर से मिली टिप्स का काफी फायदा मिला.

Advertisement
X

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के नये स्पिन नायक प्रज्ञान ओझा ने खुलासा किया कि उन्‍हें सचिन तेंदुलकर से मिली टिप्स का काफी फायदा मिला.

ओझा ने कहा, ‘सचिन हमेशा मैदान पर आपको प्रेरित करते रहते हैं. उन्होंने मुझे बेहतरीन टिप्स दिये, उन्होंने मुझे बताया कि बल्लेबाज को कैसे झांसा दें. उनकी टिप्स से मुझे 10 से 15 टेस्ट विकेट हासिल करने में मदद मिली.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे सचिन तेंदुलकर का एक वाक्य याद है जिन्होंने मुझे कहा था कि अगर आप इस खेल को पंसद करते हो तो आपको प्रेरित होने के लिये किसी चीज की जरूरत नहीं होगी. मैं हमेशा खेलना चाहता हूं और यही चीज मुझे प्रेरित करती है.’

ओझा ने कहा, ‘यह काफी महत्वपूर्ण सीरीज थी और मेरी भी इसमें अच्छी वापसी हुई. सबसे अहम बात थी कि मैं टीम की जीत में योगदान दे सका और इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. मैं जानता हूं कि यह कैरियर के अहम दौर में मेरे लिये काफी महत्वपूर्ण सीरीज साबित होगी.’

Advertisement

ओझा 29 नवंबर से शुरू हो रहे रणजी ट्राफी प्लेट लीग मैच में सीनियर खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के साथ हैदराबाद के लिये खेलेंगे क्योंकि वह वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं. ओझा ने कहा, ‘मैंने करीब एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था. लेकिन मेरे अंदर नकारात्मक अहसास नहीं था. मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं जिससे कारण यह प्रदर्शन करने में सफल रहा.

Advertisement
Advertisement