चैम्पियंस लीग-2013 के मुख्य दौर के लिए क्वालाफाईंग मुकाबले आज से मोहाली के पीसीए स्टेडियम पर शुरू हो रहे हैं. इन मुकाबलों में चार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से सिर्फ दो ही मुख्य दौर में जगह बना सकेंगी.
क्वालीफाईंग में इस साल आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद, न्यूजीलैंड की ओटागो वोल्ट्स, श्रीलंका की कांदुराता मरूंस और पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 चैंपियन फैसलाबाद वुल्व्स टीमें हिस्सा लेंगी.
मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच फैसलाबाद और ओटागो के बीच शाम चार बजे से होगा, जबकि दूसरा मैच मरूंस और सनराइजर्स के बीच रात आठ बजे से होगा. जो टीम इस लीग स्तर पर सबसे ज्यादा मैच जीतेगी, उसे ही मुख्य दौर में जगह मिलेगी.
मिस्बाह और अजमल पर होगी नजर
पाकिस्तान की चैंपियन फैसलाबाद वुल्व्स की कमान टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक के हाथों में है. इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. दुनिया के चोटी के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल भी इसी टीम में हैं. इस टीम को काफी परेशानियां झेलने के बाद भारत का वीजा मिला है.
मरूंस भी हैं मजबूत
मरूंस के पास कुमार संगकारा जैसा महान खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल-6 में सनराइजर्स की कप्तानी की थी. इस टीम में उपुल थरंगा, लाहिरी थिरिमान्ने, नुवान कुलासेकरा और अजंथा मेंडिस जैसे अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.
वोल्ट्स की बल्लेबाजी मजबूत
वोल्ट्स ने न्यूजीलैंड में घरेलू ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप-एचआरवी कप जीता है. यह टीम 2009 में क्वालीफाईंग के जरिए चैम्पियंस लीग खेल चुकी है लेकिन उसे अपने दोनों मैचों में हार मिली थी. वोल्ट्स की बल्लेबाजी में दम है क्योंकि इस टीम ने एचआरवी कप के दौरान औसत रूप से 173 रन बनाए हैं. 15 सितंबर को इस टीम ने मोहाली एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 258 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.
धवन संभालेंगे हैदराबाद की कमान
क्वालीफाईंग में खेलने वाली एकमात्र भारतीय टीम सनराइजर्स की कमान शिखर धवन के हाथों में है. संगकारा की कप्तानी में इस टीम ने कमाल करते हुए आईपीएल-6 में बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन संगकारा ने चैम्पियंस लीग क्वालीफाईंग में अपनी घरेलू मरूंस टीम के लिए खेलने का फैसला किया. इसके बाद कमान धवन के हाथों में सौंपी गई. कागज पर सनराइजर्स एक मजबूत हरफनमौला टीम है. इसमें कैमरन व्हाइट और ड्यूमिनी जैसे माहिर बल्लेबाज और डैरेन सैमी और थिसिरा परेरा जैसे उपयोगी हरफनमौला खिलाड़ी हैं.
इस टीम को अपने स्टार गेंदबाज डेल स्टेन पर गर्व है. स्टेन बीते चार साल के दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा जैसे अनुभवी लेग स्पिनर और क्लिंट मैके की स्विंग का फायदा भी टीम को मिलेगा.
18 को भिड़ेंगी भारत-पाक की टीमें
चैम्पियंस लीग क्वालीफाईंग दौर के मैच 17 से 20 सितंबर तक मोहाली में ही खेले जाएंगे. 18 सितंबर को मरूंस और ओटागो की भिड़ंत होनी है. इसी दिन रात आठ बजे पाकिस्तान की वुल्व्स और भारत की सनराइजर्स आमने-सामने होंगे.
19 को विश्राम है. 20 तारीख को वुल्व्स और मरूंस का सामना शाम चार बजे से होगा. रात आठ बजे से ओटागो और सनराइजर्स टीमें आमने-सामने होंगी.