scorecardresearch
 

चैंपियंस लीग के लिए हमारी तैयारी अच्छी थी: हेडिन

ऑस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान ब्रैड हेडिन ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद कहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम की तैयारी बहुत अच्छी थी.

Advertisement
X
ब्रैड हेडिन
ब्रैड हेडिन

ऑस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान ब्रैड हेडिन ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद कहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम की तैयारी बहुत अच्छी थी.

न्यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिक्सर्स ने दक्षिण अफ्रीका की हाइवेल्ड लायंस को 10 विकेट से पराजित कर पहली बार खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में सिक्सर्स टीम अपना एक भी मुकाबला नहीं गंवाई थी.

लायंस की ओर से रखे गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्सर्स ने 45 गेंद शेष रहते बिना कोई विकेट गंवाए 124 रन बनाए जिनमें सलामी बल्लेबाजी माइकल लम्ब के 42 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 82 और हेडिन के 37 रन शामिल थे.

जीत के बाद हेडिन ने कहा, 'इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी अच्छी थी. ट्वेंटी-20 में आपको आत्मविश्वास से भरपूर होना बेहद जरूरी होता है.'

इस मुकाबले में हेडिन ने अपने स्पिन गेंदबाजों से पहले गेंदबाजी कराई. स्पिन गेंदबाजों से पहले गेंदबाजी कराने के बारे में हेडिन ने कहा, 'सभी को उम्मीद थी कि हम तेज गेंदबाजों से शुरुआत करेंगे लेकिन हमने शुरू में गेंद की चमक को कम करने का फैसला किया. हमारे लिए सकारात्मक बात यह रही कि विभिन्न स्तर पर टीम के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया.'

Advertisement
Advertisement