scorecardresearch
 

चैंपियंस लीग से जुड़ा रहेगा क्रिकेट ऑस्टेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया कि टेस्ट मैचों की तैयारियों पर प्रभाव पड़ने के बावजूद उसका चैंपियंस लीग से हटने का इरादा नहीं है क्योंकि इस टूर्नामेंट से होने वाली कमाई खेल के विकास के लिये महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया कि टेस्ट मैचों की तैयारियों पर प्रभाव पड़ने के बावजूद उसका चैंपियंस लीग से हटने का इरादा नहीं है क्योंकि इस टूर्नामेंट से होने वाली कमाई खेल के विकास के लिये महत्वपूर्ण है.

इस ट्वेंटी 20 प्रतियोगिता के मीडिया अधिकार 2008 में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स को दस साल के लिये 90 करोड़ डॉलर में बेचे गये थे.

सीए की टूर्नामेंट में एक तिहाई हिस्सेदारी है. भारत की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका की 17 प्रतिशत है. सीए का वाषिर्क लाभांश लगभग 60 लाख डॉलर है.

इस साल यह टूर्नामेंट ऐसे समय में आयोजित किया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करनी थी.

सीए के प्रवक्ता ने सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से कहा, ‘हम लंबी अवधि के लिये चैंपियंस लीग से जुड़े हैं और इससे होने वाला फायदा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये काफी महत्वपूर्ण है. हम इसमें हिस्सेदार हैं तथा मीडिया अधिकारों की हिस्सेदारी से हमें फायदा पहुंचता है. इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की वित्तीय स्थिति महत्वपूर्ण योगदान होता है. यह धनराशि क्लबों, स्कूलों आदि के पास जाती है. हम इससे समझौता करने की स्थिति में नहीं हैं.’

Advertisement
Advertisement