ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जुआन कोट्स अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अगले उपाध्यक्ष निर्वाचित होंगे. उनके सीरियाई प्रतिस्पर्धी सामी मोदुल्ला ने अपना नाम वापस ले लिया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को कोट्स और मोदुल्ला के बीच चुनाव के लिए मतदान होना था लेकिन मंगलवार को ही मोदुल्ला ने अपना नाम वापस ले लिया.
63 वर्षीय कोट्स 2001 से ही आईओसी में हैं. कोट्स ने कहा कि उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर उनको व्यापक समर्थन मिला है.
केवन गोस्पर के बाद कोट्स दूसरे ऑस्ट्रेलियाई होंगे जो आईओसी के उपाध्यक्ष बनेंगे. कोट्स ने वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक की दावेदारी के समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह 1976 के मांट्रियल ओलंपिक के समय से ही ऑस्ट्रेलियाई खेलों से जुड़े हैं.