scorecardresearch
 

इंग्लैंड के कोच ने माना- दो स्पिनरों ने 59 विकेट लेकर हमें चित कर दिया

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने स्वीकार किया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं. उन दोनों ने मिलकर 59 विकेट हासिल की और सीरीज में 1-3 से मिली हार निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी.

Advertisement
X
England head coach Chris Silverwood (Getty(
England head coach Chris Silverwood (Getty(
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बल्लेबाजों को स्ट्रेट गेंदों से सबसे ज्यादा परेशानी हुई
  • अश्विन-अक्षर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं
  • '1-3 से मिली हार आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी'

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने स्वीकार किया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं. उन दोनों ने मिलकर 59 विकेट हासिल की और सीरीज में 1-3 से मिली हार निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी.

इंग्लैंड ने चेन्नई की पिच पर बड़ी जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिर टर्निंग पिचों पर मेहमान टीम अश्विन (32 विकेट) और अक्षर (27 विकेट) के सामने पस्त हो गई, जिसमें उसके बल्लेबाजों को स्ट्रेट गेंदों से सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘चार मैचों में उनका 59 विकेट चटकाना संभवत: इसे पूरी तरह दर्शाता है. यह मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिए काफी मुश्किल पैदा की, पहली पारी में रन जुटाना कठिन हो गया, जिसकी बदौलत हम दबाव बना पाते. लेकिन उन्होंने हमारे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया.’

इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पिचों की आलोचना की, लेकिन सिल्वरवुड ने कहा कि यह स्वीकार करना ही उचित है कि उन्होंने अंतिम तीन टेस्ट मैचों में हमें पूरी तरह से पस्त कर दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने घरेलू हालात में हमें पूरी तरह चित कर दिया. मैं इसके लिए भारतीयों को काफी श्रेय दूंगा. उन्होंने पहले टेस्ट में हारने के बाद वापसी की. हमने उनसे उम्मीद की थी, लेकिन उन्होंने तो बहुत ही दमदार वापसी की.’

सिल्वरवुड ने कहा कि यह हार उनकी टीम को आने वाले समय में मजबूत बनाएगी क्योंकि वे पिछले एक महीने के दौरान अपने प्रदर्शन से सीख लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘यह थोड़े समय तक हमें आहत करती रहेगी. निश्चित रूप से, खिलाड़ियों और विभिन्न कोचों के बीच कुछ बातचीत चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि हम इससे सकारात्मक चीजों को लेकर सीख लेंगे और आगे खिलाड़ियों को मजबूत बनाएंगे.’


 

Advertisement
Advertisement