scorecardresearch
 

पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान की द. अफ्रीका पर बड़ी जीत

अनुभवी ऑफ स्पिनर सईद अजमल की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन ही 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान की बड़ी जीत
पाकिस्‍तान की बड़ी जीत

अनुभवी ऑफ स्पिनर सईद अजमल की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन ही 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

अजमल ने 74 रन देकर चार विकेट लिये. उन्हें बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान (57 रन देकर तीन विकेट) और साथी स्पिनर जुल्फिकार बाबर (51 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला. दक्षिण अफ्रीका शेख जायद स्टेडियम में चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 232 रन पर ढेर हो गया.

पाकिस्तान को इस तरह से 40 रन का लक्ष्य मिला और उसने तीन विकेट पर 45 रन बनाकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. यह पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर कुल चौथी जीत है. छोटे लक्ष्य के सामने हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने चौथे ओवर और सात रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज शान मसूद (00), अजहर अली (03) और खुर्रम मंजूर (04) के विकेट गंवा दिये थे. वर्नोन फिलैंड ने 11 रन देकर दो और डेल स्टेन ने सात रन देकर एक विकेट लिया. सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान (नाबाद 9) और कप्तान मिसबाह उल हक (नाबाद 28) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. पाकिस्तानी कप्तान ने रोबिन पीटरसन पर विजयी छक्का जमाया. यह पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर 22 टेस्ट मैचों में चौथी जीत है. इससे उसने दक्षिण अफ्रीका के दिसंबर 2011 में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद लगातार 15 मैच तक अजेय रहने का अभियान भी समाप्त कर दिया.

Advertisement

डिविलियर्स ने अपनी 157 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. जब टीम को पारी की हार से बचने के लिये केवल तीन रन की दरकार थी तब उन्होंने जुनैद की गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया. पीटरसन ने वर्नोन फिलैंडर (10) के साथ नौवें विकेट के लिये 42 रन जोड़कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को खासा परेशान किया.

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह चार विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया. वह तब पाकिस्तान से 172 रन पीछे थे. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में चार विकेट लेकर अपनी टीम की उम्मीदें जगायी. बायें हाथ के स्पिनर बाबर ने नाइटवाचमैन स्टेन (07) को आउट किया जबकि जुनैद ने जीन पाल डुमिनी (00) को पवेलियन भेजा. स्टेन ने पहले घंटे में पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान किया और दिन के 12वें ओवर तक रक्षात्मक रूप से खेलते रहे. इसके बाद बाबर आक्रमण पर आये और उन्होंने पहली गेंद पर स्टेन को आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 249 रन के स्कोर में 57 रन बनाने वाले डुमिनी केवल पांच गेंद खेल पाये और जुनैद की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जिससे स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया. पाकिस्तान ने लंच के तुरंत बाद फाफ डु प्लेसिस (08) को भी पवेलियन भेजा. दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 23 अक्‍टूबर से दुबई में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement