scorecardresearch
 
Advertisement
रियो ओलंपिक 2016

तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!

तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 1/15
ओलंपिक में लगभग एक साल का वक्त अभी बचा हुआ है. लेकिन इन खेलों के आयोजन स्थल रियो में होने वाले वॉटर स्पोर्ट्स के आयोजन स्थल के पानी का प्रदूषण स्तर इतना ज्यादा है कि खिलाड़ियों के साथ ही आईओसी में भी बेचैनी है. उधर आयोजकों का कहना है कि सामान्य सा प्रदूषण है. ज्यादा दिक्कत की बात नहीं. आइए आपको दिखाते हैं इस प्रदूषण की भयावह तस्वीरें
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 2/15
अगले साल ब्राजील में होने वाले ओलंपिक आयोजन स्थल पर खतरनाक स्तर तक प्रदूषित पानी पर आईओसी ने गहरी चिंता जताई है.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 3/15
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक के मुताबिक ब्राजील की सरकार ने ग्वानाबारा बे में बहने वाले 80 फीसदी कचरे को कम करने की प्रतिबद्धता जताई थी इसके बावजूद वहां भारी मात्रा में गंदगी मौजूद है.
Advertisement
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 4/15
गौरतलब है कि प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंची ऑस्ट्रेलियाई नौकायान टीम को इसी वजह से ट्रेनिंग भी रोकनी पड़ी. यहां प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि केवल तीन चम्मच पानी पीने से ही कोई स्वस्थ खिलाड़ी बीमार पड़ सकता है.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 5/15
इस पानी से टायफायड और हेपेटाइटिस-ए होने का खतरा है. 2013 से ही इस मामले पर लगातार सवाल-जवाब हो रहे हैं और ब्राजील सरकार लगातार कह रही है कि वो इस दिशा काम कर रही है और इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 6/15
2013 में जब ये मामला सामने आया था तो आयोजकों का कहना था कि उन्हें प्रदूषण की चिंता है और वो तय समय में इस पर काबू पा लेंगे. ग्वानाबारा बे (खाड़ी) में गिरने वाला 48 फीसदी सीवेज बिना किसी ट्रीटमेंट के यहां आकर गिरता है. जबकि अवैध तरीके से आ रहा कचरा भी बड़ी समस्या है.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 7/15
2014 में आयोजकों ने इस कचरे को साफ करने की प्रतिबद्धता जताते हुए स्वीकारा था कि इस दिशा में वो अपने तय लक्ष्य से बहुत पीछे चल रहे हैं लेकिन वो इस काम को ओलंपिक शुरू होने से पहले तक निबटा लेंगे.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 8/15
इन सब बातों से तंग आकर 2014 में आईओसी के वाइस प्रेसीडेंट जॉन कोट्स ने कहा था, 'मैंने आजतक रियो से ज्यादा खराब तैयारियों वाला आयोजन स्थल नहीं देखा है.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 9/15
आपको बता दें कि ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी करते वक्त ब्राजील ने ग्वानाबारा बे के प्रदूषण को 80 फीसदी तक घटाने का दावा किया था
Advertisement
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 10/15
2015 फरवरी में ओलंपिक आयोजन समिति की कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा था, 'आयोजन स्थल की गंदगी एक अहम मुद्दा है लेकिन सच ये भी है कि ये ओलंपिक के लिए सुरक्षित है.' नौकायन के प्रतिभागियों के साथ ही अधिकारियों ने भी बे के प्रदूषण के लिए पहले ही अपना विरोध दर्ज कराया था
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 11/15
नौकायन में पांच ओलंपिक मेडल जीत चुके ब्राजील की नौकायन टीम के मौजूदा हेड कोच टोरबेन ग्राइल कहते हैं, 'अगर पानी में प्लास्टिक और अन्य चीजें तैरती रहेंगी, जो कि नौकाओं को नुकसान पहुंचा सकती हैं तो आपको एक ऐसी रेस में भाग लेना पड़ेगा जिसका परिणाम खेल नहीं बल्कि प्रदूषण तय करेगा. और यह बड़ी समस्या है.'
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 12/15
इन पानी में तैरती चीजों के अलावा तमाम वायरसों से संबंधित समस्याएं भी हैं, यहां के पानी में ऐसे वायरस भी पाए गए हैं जिनके संपर्क में आने पर खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. ग्वानाबारा बे के मौजूदा हालात यह हैं कि अधिकारियों का कहना है कि बे पूरी तरह से साफ तो नहीं हो पाई है लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 13/15
बीते रविवार को हुए नौकायन प्रतियोगिता के पहले ऑफिशियल टेस्ट इवेंट के बाद प्रतियोगियों ने पानी में तैरते मलबे जिसमें सोफे, दरवाजे और यहां तक कि मरे हुए जानवर भी शामिल हैं की शिकायत की.
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 14/15
इस मामले पर इंटरनेशनल सेलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष एलिस्टेयर फॉक्स का कहना है, 'नाविक और नौकाएं किसी भी ऐसी जगह पर नहीं खेलना चाहते जहां पर किसी भी प्रकार का अवरोध हो, और वहां पर तो सोफे, दरवाजे, कुत्ते जैसे अवरोध हैं जिनसे किसी भी नाविक का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है. हमें ध्यान देना होगा कि रेस कोर्स (ग्वानाबारा बे) सबके लिए साफ और ईमानदार होने के साथ ही मलबे से मुक्त भी रहे.'
तस्वीरें: 2016 रियो ओलंपिक आयोजन स्थल के पानी में मलबा और वायरस!
  • 15/15
वहीं इस मामले पर ब्राजीली मीडिया में अटकलें हैं कि इस प्रतियोगिता को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. जबकि ओलंपिक की आयोजन समिति के हिसाब से उनके पास कोई बी प्लान नहीं है. रियो2016 की स्थिरता मैनेजर जूली डफ्स का कहना है, 'हालिया टेस्ट सकारात्मक रहे और अब हम कह सकते हैं कि खिलाड़ियों के लिए पानी सुरक्षित है.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement