अपने खिलाड़ियों के हरफनमौला खेल के दम पर इंग्लैंड ने एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. आइए आपको दिखाते हैं इस जीत की तस्वीरें
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 405 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लिश टीम ने शानदार वापसी की है. इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेला गया पहला मुकाबला 169 रनों से जीता था.
इस जीत की सबसे खास बात यह है कि लॉर्ड्स में करारी शिकस्त के बाद इंग्लिश टीम ने जोरदार वापसी करते हुए तीन दिन से भी कम समय में ऑस्ट्रेलिया को धूल चाटने पर मजबूर किया.
मैन ऑफ द मैच चुने गए स्टीवन फिन (79-6) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 265 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेल ने 65 जबकि जो रूट ने नाबाद 38 रन बनाए.
रूट और बेल ने 51 रनों के कुल योग पर दूसरा विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
इससे पहले जेम्स एंडरसन (47-6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 136 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली में 281 रन बनाए थे. जिसके बाद उसने फिन के कमाल के दम पर ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर सस्ते में समेटकर आसानी से जीत हासिल कर ली.