पिछले कुछ वक्त से इंडियन बॉलिंग की जान बने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अर्जुन पुरस्कार सौंपा. देखें तस्वीरें
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अर्जुन पुरस्कार सौंपा. भारतीय वनडे टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर होने के चलते अश्विन पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में हुए पुरस्कार समारोह के दौरान उपस्थित नहीं थे.
अश्विन ने अब तक 25 टेस्ट मैचों में 124 जबकि 99 वनडे मैचों में उनके नाम पर 139 विकेट दर्ज हैं.
इसके अलावा अश्विन 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. अश्विन ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार लेने के बाद खुशी जाहिर की
अश्विन ने कहा, ‘अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है. मैं कई मायनो में भाग्यशाली रहा हूं और इसके लिए भगवान को धन्यवाद देता हूं. मैं सिर्फ देश के लिए खेला और मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा. मेरे लिए खेल मंत्री से अर्जुन पुरस्कार मिलना बड़े सम्मान की बात है.’