चेन्नई में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा की टीम के लिए मिलाजुला रहा. कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 55 रनों की पारी खेली. भारत-ए ने पहली पारी में 301 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 185 रनों तक चार विकेट गंवा दिए हैं.
भारत के लिए के. एल. राहुल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में भी शामिल किया गया है. राहुल बुखार के चलते बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके थे.
भारत-ए की ओर से केएल राहुल के अलावा, चेतेश्वर पुजारा के अलावा विजय शंकर ने अर्धशतकीय पारी खेली. प्रज्ञान ओझा ने 3 विकेट झटके.
के एल राहुल ने 185 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से 14 शानदार चौके निकले.