खेल और बॉलीवुड का कनेक्शन बहुत पुराना है. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा टेनिस कोर्ट के अलावा बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी खूब नजर आती हैं. शाहरुख खान हो या सलमान खान हर किसी के साथ सानिया की अच्छी दोस्ती है.
इस फोटो में सानिया मिर्जा के साथ दुनिया के दो सबसे बड़े टेनिस स्टार रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक हैं. इसके अलावा सुनील गावस्कर, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार और आमिर खान भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.
सानिया मिर्जा सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में भी पहुंची थीं. इस दौरान उनकी और सलमान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थी.
'हैप्पी न्यू ईयर' फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंची सानिया मिर्जा ने शाहरुख खान के साथ पोज दिया. इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
सानिया मिर्जा और फिल्म मेकर फराह खान की दोस्ती के भी बहुत चर्चे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा-
Thanks for the support baby 😘 love you .. #friendslikefamily #loveher @thefarahkhan #Wimbledon
ईद के मौके पर सानिया मिर्जा फराह खान की लंच पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान जेनेलिया डिसूजा भी वहां मौजूद थीं. दोनों की यह फोटो बहुत खूबसूरती से कैमरे में उतारी गई है.
साजिद के बर्थडे पर सानिया मिर्जा फराह खान, रितेश देशमुख के साथ पहुंची थीं.
वरुण धवन के साथ सानिया मिर्जा की खूबसूरत सेल्फी.
इस फोटो में फराह खान और सानिया मिर्जा के बीच में हैं बॉलीवुड स्टार तब्बू.
बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ सानिया मिर्जा की इस फोटो को भी सानिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सानिया मिर्जा बिग बॉस के शो में भी नजर आ चुकी हैं.
ईद लंच के बाद सानिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा-
Eid lunch 😊 thank you for being a supper host,dost and cook 😏😘 love you