scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर

टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 1/16
विराट कोहली के अर्धशतक के बाद इरफान पठान और अशोक डिंडा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने एकमात्र ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 39 रन से हरा दिया.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 2/16
पठान (27 रन पर तीन विकेट) और डिंडा (19 रन पर चार विकेट) ने अपनी घातक गेंदबाजी के बूते मेजबान टीम को 18 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 3/16
भारत ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की 68 रन की पारी की मदद से तीन विकेट पर 155 रन बनाए थे.
Advertisement
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 4/16
विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 48 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 5/16
विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की.

टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 6/16
सुरेश रैना (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए कोहली ने 48 रन भी जोड़े.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 7/16
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही जब उसने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (06) का विकेट गंवा दिया.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 8/16
गौतम गंभीर श्रीलंकाई गेंदबाज एरांगा की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 9/16
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) और रैना ने अंतिम ओवर में कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.
Advertisement
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 10/16
श्रीलंका की ओर से एरंगा ने दो विकेट झटके वहीं 1 विकेट जीवन मेंडिस के खाते में गया.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 11/16
कोहली को सुरेश रैना के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने तेजी से रन बटोरे.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 12/16
सलामी बल्लेबाज रहाणे ने सजग शुरुआत की. उन्होंने परेरा की गेंद पर वाइड लॉंग ऑफ पर पारी का पहला छक्का जड़ा. रहाणे हालांकि जीवन मेंडिस को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में एक छक्का जड़ा.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 13/16
लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर में 35 रन तक ही तिलकरत्ने दिलशान (00), उपुल थरंगा (05) और महेला जयवर्धने (26) के विकेट गंवा दिए.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 14/16
लाहिरू थिरिमाने (20) और एंजेलो मैथ्यूज (31) ने इसके बाद 33 रन जोड़े लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पारी के नौवें ओवर में अपनी पहली गेंद पर ही थिरिमाने को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया.
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 15/16
जयवर्धने ने उमेश यादव पर चार चौके जड़े लेकिन पठान ने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में उन्हें भी पगबाधा आउट कर दिया.
Advertisement
टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारी पड़े भारतीय शेर
  • 16/16
इरफान पठान ने दिलशान को पहले ओवर में बोल्ड करने के बाद अपने अगले ओवर में थरंगा को रैना के हाथों कैच कराया.
Advertisement
Advertisement