scorecardresearch
 
Advertisement

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी वॉच, इतने में खरीद सकते हैं कई BMW कार!

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी वॉच, इतने में खरीद सकते हैं कई BMW कार!

Cristiano Ronaldo एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है बेशकीमती घड़ी. Ronaldo के पास एक Rolex Watch है, जिसकी कीमत £371,000 है. ये watch दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है. Ronaldo अक्सर अपनी royal lifestyle के कारण सुर्खियां बटोरते हैं. इस कड़ी में उनकी watch चर्चा के केंद्र में है. Footballer Cristiano Ronaldo ने Rolex GMT Master Ice watch बीते साल एक interview के दौरान पहनी थी, जिसकी कीमत 3 करोड़ 72 लाख रुपये से भी ज्यादा है. ये expensive watch 18 carat white gold से बनी है. इसमें करीब 30 carat के तराशे हुए diamonds भी लगाए हैं. watch waterproof है और time भी बताती हैं. इसमें और भी कई खूबियां हैं, जो इसे दूसरी watches से अलग बनाती है. रिपोर्ट के अनुसार, Ronaldo की इस watch की price इतनी है कि इससे BMW जैसी कई expensive cars खरीदी जा सकती हैं. वह अपनी एक instagram post में यह watch पहने हुए नजर आए थे. तस्वीर में उनकी पत्नी भी दिखाई दी. गौरतलब है कि रोनाल्डो के पास Lamborghini Urus, Ferrari, Bugatti जैसी cars का काफिला भी है. Ronaldo royal lifestyle बिताने के लिए भी जाने जाते हैं. Portugal के रहने वाले Cristiano Ronaldo Manchester United और Real Madrid जैसे football club के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में इतालवी क्लब Juventus के साथ करार किया है. इसके तहत उन्हें 800 crores रुपये से अधिक मिले हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement