स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo Cristiano) के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह जुवेंटस को अलविदा कहते हुए अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ गए हैं. मैनेचेस्टर यूनाइटेड क्लब में उनकी वापसी कई सालों के बाद हुई है. शुक्रवार को क्लब ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा है कि उन्हें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर के लिए जुवेंटस के साथ समझौता कर लिया है. यह एग्रीमेंट व्यक्तिगत शर्तों, वीजा और मेडिकल के अधीन किया गया है. पांच बार के बैलोन डी'ओर विजेता क्रिस्टियानो ने अब तक अपने करियर के दौरान 30 से अधिक प्रमुख ट्रॉफियां जीती हैं.
इन ट्रॉफियों में पांच यूईएफए चैंपियंस लीग खिताब, चार फीफा क्लब विश्व कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग खिताब आदि शामिल हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेली गई अपनी पहली पारी में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल किए थे.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रोनाल्डो जुवेंटस छोड़ सकते हैं. उनके कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने शुक्रवार को ही यह जानकारी दी थी और कहा था कि उनकी क्लब से जुड़े रहने की कोई योजना नहीं है. इसके बाद कहा जा रहा था कि रोनाल्डो मैनचेस्टर सिटी में जा सकते हैं. अब उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थाम लिया है.