WWE Latest Fight: WWE के यूनिवर्सल चैम्पियन Roman Reigns ने स्मैकडाउन के ताज़ा एपिसोड में हर किसी को हैरान कर दिया है. रोमन ने अपने स्पेशल काउंसल Paul Heyman को मंच पर आकर ही हटा दिया और हमला भी किया.
Roman Reigns रिंग में पॉल हेमेन को पटक कर मारा, रोमन ने पहले तो पॉल पर निशाना साधा. साथ ही पूछा कि क्या वो जानते थे कि Brock Lesnar की रिंग में वापसी हो रही है और अगर हां तो उन्हें क्यों नहीं बताया गया. बातों ही बातों में रोमन ने पॉल पर धावा बोल दिया.
Beast things. #SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/01FX4CQDOf
— WWE (@WWE) December 18, 2021
बैक-स्टेज में भी पॉल हेमन दिखाई दिए जब वो खड़े तो और तुरंत ही ब्रॉक लेज़नर ने एंट्री ले ली. ऐसे में अब WWE में Roman Reigns और Brock Lesnar की दुश्मनी ने नया रूप ले लिया है. Roman Reigns ने पॉल हेमन को सुपरमैन पंच मारा.
F5 to the Universal Champion!!!#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns pic.twitter.com/KQMnO7DjMD
— WWE (@WWE) December 18, 2021
तो इसके कुछ देर बाद ही Brock Lesnar ने एंट्री ले ली और उन्होंने Roman Reigns पर हमला करना शुरू कर दिया. ब्रॉक ने जैसे ही रिंग में एंट्री ली, आते ही रोमन पर लात-घूसों की बरसात कर दी. ब्रॉक की इस एंट्री से फैंस भी पूरे जोश में आ गए.
अब से दो हफ्ते बाद ब्रॉक लेज़नर और रोमन के बीच महामुकाबला होगा. WWE के मेन इवेंट के पहले दिन दोनों आमने-सामने होंगे. हालिया, वाकये के बाद दोनों के बीच की जंग और भी बढ़ गई है.