scorecardresearch
 

Baseball Match: लाइव मैच के दौरान महिला ने की ऐसी हरकत, ग्राउंड से करना पड़ा बाहर

अमेरिका में बेसबॉल मैच के दौरान एक महिला दर्शक ने अश्लीलता फैलाने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह महिला नशे में धुत थी.

Advertisement
X
महिला फैन (सबसे बाएं)
महिला फैन (सबसे बाएं)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में बेसबॉल का खेल काफी फेमस
  • मैट के दौरान महिला फैन ने की अश्लील हरकत

अमेरिका में बेसबॉल काफी फेमस है और इस खेल का लुत्फ उठाने लाखों लोग स्टेडियम में पहुंचते है. इसी कड़ी में एक बेसबॉल मैच के दौरान एक महिला दर्शक ने अश्लीलता फैलाने की कोशिश की, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया. यह वाकया कैलिफोर्निया के डोजर्स स्टेडियम में लॉस एंजिल्स डोजर्स और शिकागो वाइट सॉक्स के बीच मैच के दौरान हुआ.

डोजर स्टेडियम में मैच देखने आई वह महिला अपनी टीम को चीयर करते हुए खुशी से डांस कर रही थी. बाद में उस महिला ने दर्शकों की ओर मुंह करके बार-बार अपने ब्रेस्ट को दिखाने लगी.  जब कुछ दर्शकों ने महिला के इस हकरत पर आपत्ति जताई, जिसके बाद उसे स्टैंड्स से बाहर ले जाया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वह महिला नशे में थी.fan

महिला का वीडियो मिर्जा लिस्बेथ पिनेडा द्वारा टिकटॉक पर शेयर किया गया. वीडियो शेयर करने के कुछ ही मिनटों के भीतर वह टिकटॉक पर वायरल हो गया. मिर्जा ने  कहा, 'वह स्पष्ट रूप से नशे में थी. वह एक डोजर चीयरलीडर के रूप में अपने सपने को जी रही थी लेकिन उसकी पोशाक उचित नहीं थी.'

टिकटॉक पर शेयर किए गए एक दूसरे वीडियो में उस महिला को पांच सिक्योरिटी गार्ड्स स्टेडियम से बाहर निकालते दिख रहे थे क्योंकि वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस महिला के सपोर्ट में खड़े हो गए. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उसे इस हरकत के लिए बाहर कर दिया गया, यह इतना गंभीर नहीं था.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement