स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक कानूनी मामले में बड़ी राहत मिली है. रोनाल्डो पर करीब 12 साल पहले एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये मामला लंबे वक्त तक कोर्ट में चला. अमेरिका की एक अदालत ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस मामले में बरी कर दिया है.
Kathryn Mayorga नाम की मॉडल का दावा था कि साल 2009 में लास वेगास के होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उनका रेप किया था. रोनाल्डो ने इन आरोपों को तभी ही नकार दिया था.
Kathryn Mayorga ने रोनाल्डो से हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग की थी. लेकिन उसके बाद यह मामला अदालत में पहुंच गया. अब अमेरिका की एक अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है, 42 पेज के इस ऑर्डर में कहा गया है कि Kathryn Mayorga के वकील ने नियमों के तहत इस केस को नहीं लड़ा है.
जो शिकायत दर्ज की गई है, उसकी प्रक्रिया सही नहीं है. यही कारण है कि कोर्ट में इस केस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है और अदालत ने मामले को रद्द कर दिया. इस मामले में 2019 में भी अदालत ने कहा था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर केस दर्ज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह सिर्फ शक के आधार पर है.
आपको बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में होती है. कुछ वक्त पहले ही रोनाल्डो ने अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ वापसी की है.