प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सत्र की शुरुआत सात अक्टूबर को होने जा रही है. इस सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. पीकेएल के आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी.
इस प्रतियोगिता के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लीग चरण के मैच बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. लीग चरण दिसंबर तक चलेगा. बता दें कि आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पांच और छह अगस्त को की गई थी.
पवन सहरावत ने बनाया था रिकॉर्ड
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की नीलामी में पवन सहरावत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस स्टार रेडर को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. इसके साथ ही पवन प्रो कबड्डी लीग इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. प्रो कबड्डी लीग के सीजन-9 में कुल 12 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. इसमें बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटन्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन शामिल हैं.
बेंगलुरु में हुआ था आठवां सीजन
कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन को शेरेटन ग्रांड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कनवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. उस सीजन का खिताब दबंग दिल्ली केसी ने अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली की टीम ने तीन बार की चैम्पियन पटना पायरेट्स को 37-36 यानी कि एक अंक से मात दी थी.
PKL में अबतक के विजेता:
सीजन 1 (2014)– जयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 2 (2015)– यू मुम्बा
सीजन 3 (2016)– पटना पाइरेट्स
सीजन 4 (2016)– पटना पाइरेट्स
सीजन 5 (2017)– पटना पाइरेट्स
सीजन 6 (2018)– बेंगलुरू बुल्स
सीजन 7 (2019)– बंगाल वॉरियर्स
सीजन 8 (2022)– दबंग दिल्ली केसी