scorecardresearch
 

Pro Kabaddi League: कबड्डी फैन्स के लिए बड़ी खबर... इस दिन शुरू होगा प्रोे कबड्डी लीग का नौवां सीजन

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सत्र की शुरुआत अक्टूबर महीने में होने जा रही है. इस सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के लिए हाल ही में नीलामी हुई थी, जहां पवन सहरावत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस स्टार रेडर को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
X
Pro Kabaddi League (twitter)
Pro Kabaddi League (twitter)

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सत्र की शुरुआत सात अक्टूबर को होने जा रही है. इस सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. पीकेएल के आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी.

इस प्रतियोगिता के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लीग चरण के मैच बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. लीग चरण दिसंबर तक चलेगा. बता दें कि आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पांच और छह अगस्त को की गई थी.

पवन सहरावत ने बनाया था रिकॉर्ड

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की नीलामी में पवन सहरावत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस स्टार रेडर को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. इसके साथ ही पवन प्रो कबड्डी लीग इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. प्रो कबड्डी लीग के सीजन-9 में कुल 12 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. इसमें बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरू बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटन्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन शामिल हैं.

Advertisement

बेंगलुरु में हुआ था आठवां सीजन

कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन को शेरेटन ग्रांड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कनवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. उस सीजन का खिताब दबंग दिल्ली केसी ने अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली की टीम ने तीन बार की चैम्पियन पटना पायरेट्स को  37-36 यानी कि एक अंक से मात दी थी.

PKL में अबतक के विजेता:
सीजन 1 (2014)– जयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 2 (2015)– यू मुम्बा
सीजन 3 (2016)– पटना पाइरेट्स
सीजन 4 (2016)– पटना पाइरेट्स
सीजन 5 (2017)– पटना पाइरेट्स
सीजन 6 (2018)– बेंगलुरू बुल्स
सीजन 7 (2019)– बंगाल वॉरियर्स
सीजन 8 (2022)– दबंग दिल्ली केसी

 

Advertisement
Advertisement