scorecardresearch
 

Majid Ali Snooker Player: पाकिस्तान के स्टार प्लेयर ने किया सुसाइड, इस बीमारी से थे पीड़ित

पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी माजिद अली ने आत्महत्या कर ली है. माजिद ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. माजिद ने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की. वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं.

Advertisement
X
माजिद अली (@Twitter)
माजिद अली (@Twitter)

पाकिस्तान के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ियों में शामिल माजिद अली इस दुनिया में अब नहीं रहे. माजिद ने पंजाब (पाकिस्तान) के फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंद्री में 29 जून (गुरुवार) को आत्महत्या कर ली. माजिद ने एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया था. साथ ही 28 साल के माजिद ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.

पुलिस के अनुसार, माजिद अपने खेल के दिनों से ही कथित तौर पर डिप्रेशन से पीड़ित थे. उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की. वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं. पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी, मुहम्मद बिलाल की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई.

बचपन से ही डिप्रेशन का शिकार थे माजिद

माजिद अली के भाई उमर ने बताया कि वह किशोरावस्था से ही डिप्रेशन से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें एक और डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. उमर ने कहा, 'यह हमारे लिए भयावह बात है क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा.'

पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर (PBSA) के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद अली की मौत से पूरा स्नूकर समुदाय दुखी है. उन्होंने कहा, उनमें प्रतिभा की कमी नहीं थी. वह ऊर्जा से भरपूर युवा थे. हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की बहुत उम्मीद थी.' शेख ने बताया कि माजिद के साथ कोई वित्तीय समस्या नहीं थी.

Advertisement

स्नूकर में पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका

पीबीएसए और स्नूकर खिलाड़ियों ने कहा है कि वे माजिद की असामयिक मृत्यु से बहुत दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है. ऐसे प्रतिभाशाली प्लेयर का जाना पाकिस्तान में स्नूकर समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है.  स्नूकर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इतिहास काफी सुनहरा रहा है. मुहम्मद यूसुफ, मुहम्मद आसिफ जैसे खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान का परचम लहराया.

Advertisement
Advertisement