टोक्यो ओलंपिक 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा काफी सुर्खियों में हैं. नीरज चोपड़ा को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. अब चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने खास दोस्त 'टोक्यो' के साथ दिखाई दे रहे है.
पिछले साल सितंबर महीने में चंडीगढ़ में अभिनव बिंद्रा से मुलाकात के दौरान बिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को टोक्यो' गिफ्ट में दी थी. टोक्यो में इतिहास रचने के बाद नीरज की बिंद्रा से वह पहली मुलाकात थी. अब इतने महीनों बाद 'टोक्यो' काफी बड़ा हो चुका है.
नीरज 2022 में नए सिरे से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस साल नीरज चोपड़ा अपने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेंगे. साथ ही उनका लक्ष्य पहली बार विश्व चैम्पियनशिप जीतने का भी होगा.
पिछले साल अगस्त में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया था. 24 साल के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंक गोल्ड मेडल जीत लिया था. इस खिताबी जीत के साथ ही नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे.
नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने के बाद स्टार बन चुके हैं. नीरज चोपड़ा लगातार कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और वह कई विज्ञापनों में दिखाई दे चुके हैं. उधर, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, जो ओलंपिक में किसी भारतीय खिलाड़ी का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक था.
.