scorecardresearch
 

Lovlina Borgohain: ओलंपिक मेडलिस्ट ले रहीं तलाक? वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दुख

भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया....

Advertisement
X
Lovlina Borgohain (Twitter)
Lovlina Borgohain (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द IPL ऑफिसर भी बनेंगी लवलीना बोरगोहेन
  • लवलीना को खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया

Lovlina Borgohain: ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन की जिंदगी में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लवलीना अपने पति नबनित गोस्वामी से तलाक लेने जा रही हैं. इसके लिए गुवाहाटी की एक फैमिली कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है.

हालांकि लवलीना और उनके पति के बीच में क्या गलत है और उन्होंने तलाक का फैसला क्यों लिया है? इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है. मगर इन रिपोर्ट्स पर अब लवलीना ने सामने आकर स्पष्टिकरण दिया है. लवलीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

लवलीना ने वीडियो मैसेज में कहा कि मीडिया में जिस तरह की बातें चल रही हैं, उससे वह टूट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स में जो भी कहा जा रहा है, वह बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा. उन्होंने मीडिया से इस तरह की खबरों को रोकने की अपील भी की है.

कभी भी पति-पत्नी की तरह नहीं रहे

लवलीना ने बताया कि उनका और नबनित का रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था. यह टोक्यो ओलंपिक से चार महीने पहले ही टूट गया. लवलीना ने यह भी बताया कि वह और नबनित कभी भी पति-पत्नी की तरह नहीं रहे. रिश्तों में कुछ भी ठीक नहीं था और वह टूट गया. बता दें कि लवलीना और नबनित ने 2018 में शादी की थी. 

Advertisement

बता दें कि पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. इसके साथ ही लवलीना ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली असमिया खिलाड़ी बन गई थीं. 

जल्द IPL ऑफिसर बनेंगी लवलीना

भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाली छठी असमिया खिलाड़ी बनी थीं. उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया. लवलीना को इसी साल असम पुलिस में प्रशिक्षु उप अधीक्षक (DSP) के रूप में शामिल किया गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में लवलीना भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का हिस्सा होंगी.

 

Advertisement
Advertisement