scorecardresearch
 

ALL England Badminton Championship: लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, जिया को मात देकर फाइनल में बनाई जगह

लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशिया के ली जि जिया को मात दी.

Advertisement
X
Lakshya Sen (getty)
Lakshya Sen (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लक्ष्य सेन फाइनल में पहुंचे
  • ली जि जिया को दी मात

ALL England Badminton Championship: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशिया के ली जि जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला 76 मिनट तक चला.

वर्ल्ड नंबर-11 लक्ष्य सेन ने पहला गेम जीतकर शानदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद दूसरे गेम में उनकी लय बिगड़ गई. नतीजतन मलेशियाई खिलाड़ी ने आसानी से दूसरा गेम जीत लिया था. फिर तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिला. हालांकि, एक समय तीसरे गेम में लक्ष्य 12-16 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया.

लक्ष्य सेन को क्वार्टरफाइनल में चीन के लु गुआंग जू ने वॉकओवर दे दिया था. वहीं ली जि जिया ने जापान के केंतो मोमोटा की चुनौती ध्वस्त की थी. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने तीसरी वरीयता प्राप्त एंटोनसेन पर 21-16, 21-18 से जीत दर्ज की थी. एंडर्स एंटोनसेन विश्व चैम्पियनशिप में दो बार पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

अब लक्ष्य सेन के पास फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. भारत के लिए प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के अलावा यहां कोई खिताब नहीं जीत सका है. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल 2015 में उपविजेता रही थीं.

 

Advertisement
Advertisement