scorecardresearch
 

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार, हरियाणा के खिलाड़ियों को होगा फायदा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 जून से 13 जून तक हरियाणा में होना है. इन खेलों में 8500 से अधिक युवा एथलीट्स भाग लेंगे.

Advertisement
X
All Weather Swimming Pool
All Weather Swimming Pool
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा में पूरी हुई खेलो इंडिया की तैयारी
  • 4-13 जून तक होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स

खेल जगत में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा जगजाहिर है. भारत ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे, जिनमें से चार (हॉकी समेत) में हरियाणा के खिलाड़ी शामिल थे. खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और खिलाड़ियों की इनामी राशि में कई गुना भारी इजाफा करने सहित अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.

अब पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम का भी कायाकल्प किया गया है. यहां पर इंटरनेशनल लेवल का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है जिसका फायदा पंचकुला ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर के खिलाड़ियों को मिलेगा. वैसे, यह स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर खेलो इंडिया के लिए तैयार किया गया है, पर इसका सीधा लाभ हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेगा.

track

मुख्यमंत्री ने कही ये बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिससे वे खेल जगत में अपना एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. खिलाड़ियों ने बार-बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मेडल जीतकर इस बात को साबित कर दिखाया है. अगर उन्हें मौका और सही मार्गदर्शन मिले तो वह देश के लिए एक नहीं, बल्कि कई मेडल जीत सकते हैं.'

Advertisement

haryana

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'सरकार ने पिछले वर्ष खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च किए. हरियाणा में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उसे तराशने की जरूरत है. इसके लिए यह स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हरियाणा के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देना सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है.' 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 400 मीटर का नया एथलैटिक्स सिंथैटिक ट्रैक बनाया गया है. इसके अलावा फुटबॉल मैदान और एस्ट्रोटर्फ हॉकी पिच भी बनाया गया है. स्टेडियम में 3 मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण एवं बैडमिंटन हॉल का नवीनीकरण किया गया है. साथ ही, मार्कंडेश्वर हॉकी स्टेडियम को भी नए सिरे से बनाया गया है. इसी प्रकार अंबाला में इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल तैयार किया गया है.

hockey

गौरतलब है कि हरियाणा में 4 जून से 13 जून तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स होने हैं. इसके तहत पंचकुला में 19 खेल, चंडीगढ़ में दो, अंबाला में दो, शाहबाद में एक तथा दिल्ली में दो खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में 8500 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इसके अलावा लाखों दर्शक भी इस गेम्स का लुत्फ उठाते दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement