दुनिया के सबसे बड़े बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में पुरुषों में ईरान के हादी चूपन (Hadi Choopan) और महिलाओं में एंड्रिया शॉ (Andrea Shaw) ने अपना दम दिखाया है. चूपन ने गत विजेता 'बिग रैमी' (Big Ramy) को हराकर 2022 का मिस्टर ओलंपिया (Mr Olympia 2022) का ख़िताब टाइटल अपने नाम कर लिया है.
बॉडीबिल्डिंग के महासंग्राम कहे जाने वाले टूर्नामेंट के 58वें संस्करण में चूपन ने अपनी पहली जीत दर्ज की है. 2022 मिस्टर ओलंपिया 15 से 17 दिसंबर को अमेरिका के नेवादा के लास वेगास में प्लैनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित हुआ था. चूपन के अलावा मिस ओलंपिया का खिताब एंड्रिया शॉ ने अपने नाम किया है.
क्या होता है Mr Olympia?
दुनिया के सबसे बड़ा बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का नाम मिस्टर ओलंपिया (Mr. Olympia) है. मिस्टर ओलंपिया , जो वीडर के ओलंपिया फिटनेस एंड परफॉर्मेंस वीकेंड में पेशेवर पुरुषों की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया जाता है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस (IFBB) सालाना इस अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन करता है. मिस्टर ओलंपिया 1965 में शुरू हुआ था, और इसकी स्थापना के बाद से केवल 16 बॉडीबिल्डर्स ने यह खिताब अपने नाम किया है.
मिस्र के 'बिग रैमी' ने यह टाइटल 2020 और 2021 में लगातार जीता था. मिस्टर ओलंपिया की गद्दी पर पिछले दो सालों से राज कर रहे 'बिग रैमी' के प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि वह 2022 में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेंगे. लेकिन 'बिग रैमी' पांचवे स्थान पर रहे. हादी जजस को इम्प्रेस करने में सफल रहें. उन्होंने मेन्स ओपन ट्रॉफी जीतने के लिए डेरेक लंसफोर्ड (Derek Lunsford) को हराया.
खिताब जीतकर चूपन ने इतिहास रच दिया
‘The Persian Wolf’ के नाम से जाने जाने वाले चूपन इस प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार लेने वाले पहले ईरानी बन गए हैं. चूपन मिस्टर ओलंपिया 2019 में तीसरे स्थान पर रहे थे और 2020 में उनकी रैंक चौथे स्थान पर थी. पिछले साल, चूपन ने तीसरा स्थान हासिल किया और अब आखिरकार उन्होंने चैंपियनशिप जीत ली है.
Hadi Choopan graces the Olympia 2022 stage. pic.twitter.com/Se59TdZvAf
— GENERATION IRON (@GenerationIron) December 18, 2022
1987 में ईरानी गांव एब्नो में पैदा हुए, 35 वर्षीय हादी चूपन ने कई खिताब जीते हैं और कई चैंपियनशिप में भाग लिया है. खबर लिखते वक़्त चूपन के इंस्टाग्राम पर करीब 3.4 मिलियन फॉलोअर्स थे.
ओलिम्पिया 2022 के परिणाम और जीत की धन राशि
दुनिया के सबसे बड़े बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के विनर को इवेंट की ही तरह शानदार धनराशि भी मिलती है. आइए जानते हैं किसको कितनी धनराशि मिलती है...
मिस ओलंपिया 2022
दूसरी ओर एंड्रिया शॉ (Andrea Shaw) मिस ओलंपिया प्रतियोगिता जीती और 50,000 अमेरिकी डॉलर अपने नाम किया. एंजेला यिओ ((Angela Yeo) उपविजेता रही, जबकि हेले ट्रेविनो (Helle Trevino) ने प्रतियोगितामें तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने क्रमशः 20,000 अमरीकी डालर और 12,000 अमरीकी डालर की पुरस्कार राशि जीती.