scorecardresearch
 

Shooter Mehuli Ghosh: 'कोलकाता गर्ल' मेहुली घोष... जिन्होंने शूटिंग वर्ल्ड कप में लहराया भारत का परचम

मेहुली घोष आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही है. मेहुली की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Advertisement
X
मेहुली घोष
मेहुली घोष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेहुली घोष ने वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल
  • ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहती हैं मेहुली

निशानेबाज मेहुली घोष ने साउथ कोरिया (Changwon) में जारी आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर रायफल के मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं. मेहुली की इस अभूतपूर्व सफलता पर पूरे परिवार के साथ मोहल्ले के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. हुगली के बैद्यवाटी की रहने वाली मेहुली घोष के निशानेबाजी में अर्श से फर्श तक पहुंचने की कहानी बहुत रोचक है.

बेटी की जिद के आगे हार गए पिता

मेहुली के पिता निमाई घोष ने बताया कि जब उनकी बेटी ने ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा को स्वर्ण पदक जीते हुए देखा तो उन्होंने पिता से एक शूटिंग राइफल खरीद कर लाने की जिद कर डाली . मेहुली के पिता आर्थिक रूप से उतने समर्थ नहीं थे कि वह बेटी के लिए महंगी राइफल खरीद कर लाते. लेकिन बेटी की जिद के आगे पिता को हार माननी पड़ी और उन्होंने रिश्तेदारों विशेष रुप से मेहुली की नानी और अपने दोस्तों से उधार लेकर बेटी के लिए एक राइफल खरीदी.

मेहुली

मेहुली की मां ने कही ये बात

मां मिताली घोष कहती हैं कि 13 साल की उम्र में उनकी बेटी को राइफल शूटिंग की पहली ट्रेनिंग हुगली के श्रीरामपुर में राइफल ट्रेनिंग क्लब में मिली. इसके बाद राइफल शूटिंग के जाने-माने प्रशिक्षक जयदीप कर्मकार के सहयोग से कोलकाता के न्यूटाउन राइफल शूटिंग क्लब में वह प्रशिक्षण लेने लगी. बाद में मेहुली ने विभाशन गांगुली की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त किया. मेहुली की मेहनत रंग लाई और वह नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं.

Advertisement

मेहुली

पड़ोस में रहने वाली चाची व्रतती मजूमदार ने बताया कि बचपन से ही मेहुली में एकाग्रता और लगन कूट-कूट कर भरी थी. मेहुली को गीत और संगीत, नित्य एवं कला में भी काफी रुचि थी और पढ़ाई लिखाई में भी मेहुली का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा. माता-पिता और परिजनों को विश्वास है कि हुगली की बेटी ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा की तरह एक दिन स्वर्ण पदक जीतकर बंगाल और देश का नाम रोशन करने में जरूर कामयाब होगी.

ओलंपिक की तैयारी में जुटेंगी मेहुली

मेहुली के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की खबर से परिवार और मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई. मेहुली के पिता ने बताया कि ओलंपिक की तैयारी के लिए मेहुली सीधे घर ना आकर हैदराबाद में  प्रशिक्षण केंद्र जाएगी . जीत के बेटी के घर ना आने का मलाल तो माता-पिता को है लेकिन इस बात का फक्र है कि उनकी बेटी अपने सपने को पूरा करने एवं देश का नाम रोशन करने के लिए आगे की तैयारियों में जुटने जा रही है.

रिपोर्ट: भोलानाथ शाह

 

Advertisement
Advertisement