scorecardresearch
 

Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत सिंह को मिली कमान

13 जनवरी से ओडिशा में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम के कप्तान थे. मनप्रीत सिंह बतौर खिलाड़ी टीम में होंगे.

Advertisement
X
Harmanpreet Singh (Getty)
Harmanpreet Singh (Getty)

डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को 13 जनवरी से ओडिशा में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है. डिफेंडर अमित रोहिदास टीम के उप-कप्तान होंगे. हरमनप्रीत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम के कप्तान थे जिसमें भारत को 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा था.

टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह बतौर खिलाड़ी टीम में होंगे. कोच ग्राहम रीड अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपने के पक्ष में रहे हैं, ताकि सीनियर स्तर पर नेतृत्व दल तैयार हो सके.

विश्व कप टीम का चयन बेंगलुरू स्थित साइ (SAI) केंद्र में दो दिवसीय ट्रायल के बाद हुआ है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनकी नजरें विश्व कप में भारत का लंबा इंतजार खत्म करने पर लगी होंगी. टोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा रहे गुरजंत सिंह और दिलप्रीत सिंह मुख्य टीम में नहीं हैं, लेकिन स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे.

हॉकी इंडिया के एक चयनकर्ता ने कहा, ‘टीम का चयन मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. कोई और मानदंड नहीं था.’ कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश गोलकीपर होंगे. श्रीजेश का यह चौथा विश्व कप है और अपनी धरती पर तीसरी बार खेल रहे हैं.

Advertisement

डिफेंस की कमान कप्तान हरमनप्रीत के हाथ में होगी, जबकि उप-कप्तान रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस उनके साथ होंगे.

मिडफील्ड में विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह होंगे. वहीं, फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह होंगे. दो वैकल्पिक खिलाड़ी राजकुमार पाल और जुगराज सिंह होंगे.

भारतीय टीम पहला मैच 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम पर स्पेन से खेलेगी. इसी मैदान पर उसे दूसरा मैच इंग्लैंड से खेलना है जिसके बाद तीसरा मैच वेल्स के खिलाफ भुवनेश्वर में होगा.

टीम इस प्रकार है -

गोलकीपर : कृशन बी पाठक और पीआर श्रीजेश

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस

मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

वैकल्पिक खिलाड़ी : राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.

IPL Auction 2023: कोच्चि में मिनी ऑक्शन, बरसेगा पैसा...

Advertisement
Advertisement