कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद हरभजन सिंह का इस पूरे मामले पर बयान आया है. भज्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पीड़िता को न्याय मिलने में हो रही देरी पर अपनी 'गहरी पीड़ा' व्यक्त की है.
'आग्रह है कि वे तेजी से कार्रवाई करें'
हरभजन सिंह ने अपने X अकाउंट पर पत्र साझा करते हुए लिखा, 'कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, इस घटना ने हम सभी की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है. मैंने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के राज्यपाल से हार्दिक निवेदन किया है. उनसे आग्रह है कि वे तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करें.'
हरभजन कहते हैं, 'महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा से समझौता नहीं किया जा सकता. इस जघन्य अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी मार झेलनी चाहिए और सजा अनुकरणीय होनी चाहिए. तभी हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी त्रासदी फिर कभी न हो. साथ ही हम एक ऐसा समाज बना सकें जहां हर महिला सुरक्षित और संरक्षित महसूस करें. हमें खुद से पूछना चाहिए- अगर अभी नहीं, तो कब? मुझे लगता है, कार्रवाई का समय अब आ गया है.'
With deep anguish over delay in justice to the Kolkata rape and murder victim, the incident which had shaken the conscience of all of us, I have penned a heartfelt plea to the Hon'ble Chief Minister of West Bengal , Ms. @MamataOfficial Ji and Hon'ble @BengalGovernor urging them… pic.twitter.com/XU9SuYFhbY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 18, 2024
हरभजन ने दो पन्नों के पत्र में ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और भारत के नागरिकों को संबोधित किया. हरभजन ने अपने पत्र में लिखा, 'हिंसा के इस अकल्पनीय कृत्य ने हम सभी की अंतरात्मा को झकझोर दिया है. यह न केवल एक व्यक्ति के खिलाफ जघन्य अपराध है, बल्कि हमारे समाज में हर महिला की गरिमा और सुरक्षा पर गंभीर हमला है. यह हमारे समाज में गहराई से जड़ें जमाए हुए मुद्दों का प्रतिबिंब है और अधिकारियों द्वारा प्रणालीगत बदलाव और कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता की स्पष्ट याद दिलाता है.'
'एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका...'
पत्र में आगे लिखा गया है, 'इस तरह की क्रूरता एक चिकित्सा संस्थान के परिसर में घटित हुई, जो कि उपचार और जीवन बचाने के लिए समर्पित स्थान है. यह काफी चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है. एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है और हमें अभी तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली, जिसके कारण डॉक्टरों और चिकित्सा समुदाय को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है. चिकित्सा समुदाय पहले से ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहा है. ऐसी घटनाओं के बाद हम उनसे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जबकि उनकी अपनी सुरक्षा इतनी गंभीर रूप से खतरे में है.'
हरभजन का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. इस बाद भज्जी राजनीति में उतर गए और वह अप्रैल 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए. हरभजन ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हैट्रिक भी झटकी थी. हरभजन उस वक्त सिर्फ 21 साल के थे और उस मुकाबले के बाद हरभजन सिंह टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए.
हरभजन सिंह अपने शानदार करियर के दौरान 2011 विश्व कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे. उन्होंने 2011 के विश्व कप में 9 और 2007 टी-20 विश्व कप में 7 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट निकाले.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक का शव नौ अगस्त को मिला था, जिसके बाद से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने सहकर्मी के कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.